Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने समर्थकों संग कांग्रेस के खिलाफ दिया धरना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 13 Apr 2018 06:14 PM (IST)

    बीते दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद न चलने देने के विरोध में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के पंत पार्क में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया।

    केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने समर्थकों संग कांग्रेस के खिलाफ दिया धरना

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]:  बीते दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद न चलने देने के विरोध में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के पंत पार्क में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। 

    इस मौके पर केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनादेश का अपमान कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है। वहीं, कांग्रेस पार्टी देश के विकास में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने एक दिन का उपवास भी रखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, रवि रौतेला, चंदन लाल टम्टा, ललित लटवाल, सुभाष पांडे, कैलाश गुरुरानी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत ने किया कीर्तन, सरकार पर लगाया दलितों को डराने का आरोप 

    यह भी पढ़ें: भाजपा के सहभोज में लगेगा देसी घी का तड़का

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव पर कांग्रेस दिग्गजों में अंदरखाने बढ़ा टकराव