Almora News: अल्मोड़ा के 38 गांवों की 40 हजार आबादी अंधेरे में गुजार रही रात, सोमवार से गायब है बिजली
Almora उत्तराखंड में इन दिनों प्रकृति और इंसान दोनों की मार से आम इंसान परेशान है। अल्मोड़ा के कई गांव ऐसे हैं जहां सोमवार से ही बिजली गुल है। भैसियाछ ...और पढ़ें

अल्मोड़ा, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जहां एक ओर बारिश से भूस्खलन से लोगों की जान आफत में है, तो वहीं बिजली के पोल बह जाने से अंधेरे में रात गुजारने के लिए लोग मजबूर हैं। अल्मोड़ा में के कुछ गांवों में सोमवार रात से ही बिजली गुल हो गई है। तीन दिन से लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी हो रही है।
भैसियाछाना व धौलादेवी ब्लाक के गांवों की बीते सोमवार की देर रात से बिजली गुल है। बिजली गुल होने से 38 गांवों की 40 हजार की आबादी अंधेरे में है। 27 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम पर हीला हवाली बरतने का आरोप लगाया है। वहीं ऊर्जा निगम के अधिकारी जल्द आपूर्ति बहाल करने की बात कह रहे हैं।
सब स्टेशन में आया फाल्ट
सोमवार देर रात 33 केवी तोली सब स्टेशन में फाल्ट आने से विकासखंड धौलादेवी व भैसियाछाना के तोली, मनीआगर, पनुवानौला, आरतोला, गुरुड़ाबाज, धौलछीना, जमराड़ी बैंड, कसाणबैंड समेत 38 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, मंगलवार को स्यालीधार के पास बिजली की लाइन पर चीड़ का पेड़ भी गिर गया। इससे क्षेत्र में 27 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।
बिजली नहीं होने से ठप रहा कारोबार
इलाके में बिजली नहीं आने से उपभोक्ताओं समेत इन क्षेत्रों में आटा चक्की, ग्रिल आदि संचालकों का कारोबार ठप रहा। वहीं फोटो स्टेट धारक भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इन क्षेत्रों में स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों व महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएं बिजली पर आधारित प्रयोगात्मक कार्य करने से वंचित रहे। मोबाइल चार्जिंग भी नहीं हो पाई।
बिजली वापस से शुरू करने के लिए किया जा रहा काम
तोली सब स्टेशन से जुड़े इन विकास खंडों में सोमवार की मध्य रात्रि पश्चात भी बिजली गुल रही। स्यालीधार में पेड़ गिरने की सूचना पर बिजली कर्मचारी अभियंताओं की अगुआई में मौके पर पहुंचे। इसके बाद पेड़ को बिजली लाइन हटाने के लिए कार्य शुरू हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।