Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: वाराणसी में छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे का नजारा देख पुलिस कर्मी भी हैरान

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 10:16 AM (IST)

    Suicide Case in Varanasi वाराणसी के असि क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती रिद्धि तिवारी ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपने चचेरे भाई-बहन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और परिजनों को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भेलूपुर के असि क्षेत्र में छात्रा ने की आत्महत्या। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, जागरण वाराणासी। भेलूपुर थानांतर्गत असि क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय रिद्धि तिवारी ने गुरुवार की देर रात किसी समय फांसी लगाकर जान दे दी। उसके फांसी लगाकर जान देने की जानकारी तब हुई जब 112 नम्बर की सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार उसके किसी आजमगढ़ निवासी दोस्त ने इसकी जानकारी पुलिस को 112 नम्बर पर दी। पुलिस ने सासाराम निवासी उक्त युवती के परिजनों को फोन से जानकारी देकर बुलाया। युवती के पिता सीआरपीएफ में इंसेक्टर पद पर तैनात हैं।

    बताया जाता है कि उक्त युवती तीन वर्ष से अपनी चचेरी बहन सिद्धि तिवारी व चचेरे भाई राहुल तिवारी के साथ असि क्षेत्र में प्रताप दुबे उर्फ नंदा दुबे के मकान में चौथी मंजिल पर रहती थी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

    मकान मालिक नंदा दुबे ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे असि पुलिस चौकी कर्मी उनके आवास पर पहुंचे और रिद्धि के बारे में जानकारी मांगी और उसे बुलाने के लिए कहा। जब नंदा दुबे उसके कमरे पर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। जोर से खड़खडाने पर जब नहीं खुला तो नीचे खड़े पुलिस को जानकारी दी।

    पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण


    इसे भी पढ़ें- म्यांमार से छुड़ाए गए बंधक की आपबीती, बताया- कैसे चीन की चाल में फंस रहे हैं भारतीय युवक; फिल्म की तर्ज पर बनाया सेटअप

    पुलिस ने मुख्य दरवाजा तोड़ना चाहा लेकिन वह नहीं टूटा। तो पुलिस बालकनी में लगे दरवाजे को तोड़ कर घुसी। रिद्धि पंखे के सहारे अपने दुपट्टे से लटक रही थी। पुलिस ने लाश को उतारा और परिजनों को फोन करके बुलाया और लाश को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस के अनुसार रिद्धि के चचेरे भाई- बहन होली के उपलक्ष्य में अपने घर गए थे लेकिन वह नहीं गई। चर्चा के अनुसार रिद्धि इधर कई दिनों से अपने घर नहीं जा रही थी। थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई पहलुओं पर जांच की जाएगी।

    नाबालिग लड़की के पुनः अपरहण का मुकदमा दर्ज

    एक गंभीर आपराधिक मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग पुत्री को पहले भी अपहरण और दुष्कर्म का शिकार बनाया गया था। आरोपियों ने वीडियो बनाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी, लेकिन बाहर आते ही आरोपीगण फिर से उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए।

    प्रार्थिनी का कहना है कि तीनों आरोपी जमानत मिलने के बाद लगातार उन्हें धमका रहे थे। 10 मार्च 2025 की सुबह जब बेटी परचून की दुकान पर सामान लेने गई, तभी तीनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आए और साजिश के तहत उसका अपहरण कर लिया। इस घटना को गांव के कई लोगों और राहगीरों ने भी देखा।

    इसे भी पढ़ें- UPPCL: यूपी में बिजलीकर्मियों की बढ़ेगी मुश्किलें, अब फेस रीडिंग से लगेगी हाजिरी; दर्ज किया जा रहा डेटा

    मां का आरोप है कि इस मामले की सूचना उन्होंने थाना बड़ागांव को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्हें आशंका है कि आरोपी उनकी पुत्री की हत्या कर सकते हैं या उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बड़ागांव पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है।