UPPCL: यूपी में बिजलीकर्मियों की बढ़ेगी मुश्किलें, अब फेस रीडिंग से लगेगी हाजिरी; दर्ज किया जा रहा डेटा
UP Electricity अब बिजली कर्मचारियों की हाजिरी फेस रीडिंग से होगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति इस तकनीक के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इससे गायब रहने वाले कर्मचारियों पर लगाम लगेगी। इसके लिए पूर्वांचल डिस्काम के लगभग 32 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों का डेटा दर्ज हो रहा है। इन कर्मचारियों के ड्यूटी स्थल की जियो टैगिंग भी हो रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर गायब होने वाले या नहीं आने पर पर भी हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थित दर्ज करने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। कारण कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति फेस रीडिंग के माध्यम से होने जा रही है। इसके लिए पूर्वांचल डिस्काम के लगभग 32 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों का डेटा दर्ज हो रहा है। इन कर्मचारियों के ड्यूटी स्थल की जियो टैगिंग भी हो रही है, जो मोबाइल पर रहेगी। ऐसा हो जाने के बाद गायब रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर लगाम कसेगी।
खास बात है कि यह हाजिरी तब लगेगी जब मोबाइल कार्य स्थल के रेंज में रहेगा। दूर रहने पर फेस रीडिंग नहीं लेगा। मोबाइल पर ही लोकेशन रहेगा। इसके लिए सभी कर्मचारियों का डेटा व फोटो एप पर अपलोड किया जा रहा है। यह कार्य ओएसिस कंपनी कर रही है। यह प्रक्रिया ऊर्जा जनशक्ति एप पर की जा रही है।
मंगलवार को नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों का डेटा व फोटो एप पर अपलोड किया गया। डिस्काम ने यह कार्य इसी सप्ताह पूर्ण करने का निर्देश दिया है। अगले सप्ताह से सभी की उपस्थिति इसी एप के माध्यम से अनिवार्य हो जाएगी।
होली पर निर्बाध 24 घंटे मिलेगी बिजली
पावर कारपोरेशन ने होली पर्व पर प्रदेश में पूर्णतया बिजली मुहैया कराने का आदेश जारी किया हैं। होली का त्योहार विद्युत कटौती मुक्त रहेगा। अनपरा के एसडीओ अतिकुर्रहमान ने बताया कि 13 एवं 14 मार्च को सभी नगर, पंचायत, ग्रामीण क्षेत्र एवं औद्योगिक इलाकों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। आदेशों के अनुपानन में कंट्रोल रूम में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
ऊर्जा प्रबंधन की इस पहल की चहुंओर सहराहन की जा रही है। यदि स्थानीय स्तर पर सब स्टेशन, विद्युत पोल व तार सुचारू रूप से कार्य करते रहे तो प्रदेश में होली पर निर्बाध बिजली मिलती रहेगी। उत्पादन निगम की अनपरा, ओबरा, हरदुआगंज, परीछा एवं निजी क्षेत्र की बारा, लैंको, एलपीजीएल, मेजा, रोजा, टांडा, बीपीआरजी के बिजली घर मांग के अनुरूप पूर्ण क्षमता से उत्पादन के लिये तैयार हैं। गुरुवार की अपराह्न प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 20,349 मेगावाट तथा न्यूनतम मांग 13,448 मेगावाट के स्तर पर बना रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।