Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एमनेस्टी में बेहतर प्रदर्शन पर वाराणसी जोन प्रदेश में तीसरे स्थान पर, पढ़िए कौन है नंबर वन

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:03 PM (IST)

    एमनेस्टी योजना (Amnesty Scheme Performance) में मुरादाबाद के व्यापारियों ने सबसे अधिक लाभ उठाया है। दूसरे स्थान पर गोरखपुर तीसरे स्थान पर वाराणसी द्वितीय जोन चौथे स्थान पर अयोध्या और पांचवें स्थान पर लखनऊ प्रथम जोन है। इस योजना के तहत व्यापारी पिछले तीन वित्तीय वर्षों का टैक्स जमा करने पर ही ब्याज व अर्थदंड में शत-प्रतिशत छूट पा रहे हैं।

    Hero Image
    चाैथे स्थान पर अयोध्या व लखनऊ प्रथम जोन पांचवें स्थान पर है। जागरण

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, जागरण, वाराणसी। व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ‘एमनेस्टी’ योजना लाई है। इसके तहत व्यापारी मूल टैक्स ही जमाकर जुर्माना व ब्याज से मुक्ति पाई जा सकते हैं। इस योजना में सबसे अधिक मुरादाबाद के व्यापारियों ने लाभ लिया है। वहीं, दूसरे स्थान पर गोरखपुर, तीसरे स्थान पर वाराणसी द्वितीय जोन, चाैथे स्थान पर अयोध्या व लखनऊ प्रथम जोन पांचवें स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत व्यापारी पिछले तीन वित्तीय वर्षों का टैक्स जमा करने पर ही ब्याज व अर्थदंड में शत-प्रतिशत छूट पा रहे हैं। इस योजना का लाभ एक जुलाई 2017 से 31 मार्च 2020 यानी वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में जिन व्यापारियों ने कर नहीं जमा किया है वे उठा रहे हैं।

    राज्य कर विभाग यानी एसजीएसटी के प्रदेश में 20 जोन हैं। इस योजना में मुरादाबाद जोन के 3788, गोरखपुर के 3356, वाराणसी द्वितीय के 3139 व अयोध्या के 2800 व्यापारियों ने लाभ ले लिया है। इसके बाद प्रदेश के अन्य जोन का नंबर आता है। पूरे प्रदेश में इस योजना के लगभग 1.92 लाख व्यापारी पात्र हैं।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: फर्जीवाड़ा करने के दोषी पूर्व ग्राम प्रधान समेत 13 दोषियों को सजा, 30 साल बाद कोर्ट का आया फैसला

    इन्हें 7770 करोड़ टैक्स देना है। अगर पूर्वांचल की ही बात की जाए तो यहां पर लगभग 19 हजार व्यापारियों पर लगभग 1072.95 करोड़ रुपये का बकाया। इसमें 521.38 करोड़ टैक्स तो इनपर 551.57 करोड़ से अधिक ब्याज व अर्थदंड हो जाएगा है।

    वाराणसी राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त (ग्रेड-1) मिथिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि वाराणसी द्वितीय जोन में 9985 व्यापारी एमनेस्टी योजना के पात्र हैं। इन्हें मात्र 275.10 करोड़ जमा करने से 319.08 करोड़ ब्याज व जुर्माना से राहत मिलेगी। इसमें से 3139 ने योजना का लाभ ले लिया है। इन व्यापारियों ने 25.49 करोड़ टैक्स जमाकर 19.86 करोड़ की राहत पाई है। इनका 12.76 करोड़ ब्याज व 7.10 करोड़ जुर्माना हो गया था।

    योजना का लाभ लेने में मुरादाबाद प्रथम व गोरखपुर दूसरे स्थान पर। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    वाराणसी में राज्य कर विभाग के दो जोन वाराणसी प्रथम व द्वितीय है। प्रथम जोन में शहर के एक से 17 तक खंड के साथ ही गाजीपुर व चंदौली आता है। वहीं द्वितीय जोन में शहर के वरुणापार के 18 से 21 तक खंड के साथ ही जनपद आजमगढ़, बलिया, मऊ, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही व सोनभ्रद शामिल है।

    अपर आयुक्त ने बताया कि एमनेस्टी का लाभ उठाने के लिए संबंधित व्यापारियों को 31 मार्च 2025 तक आनलाइन आवेदन कर करना होगा। आनलाइन आवेदन में व्यापारियों को यह लिखना होगा कि वे अपील के मामलों को वापस ले रहे हैं। बताया कि सभी व्यापारियों को ई-मेल/व्हाटसअप / मोबाइल काल से इसकी सूचना भेजी जा रही है। ताकि ब्याज व अर्थदंड जमा करने से उन्हें छुटकारा मिल सके।

    इसे भी पढ़ें- UP News: बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

    प्रदेश के टाप 11 जोन जहां के व्यापारियों ने लिया एमनेस्टी योजना का लाभ :

    नंबर -जोन व्यापारी

    1- मुरादाबाद 3788

    2- गोरखपुर 3356

    3- वाराणसी द्वितीय 3139

    4- अयोध्या 2800

    5- लखनऊ प्रथम 2738

    6- बरेली 2689

    7- मेरठ 2664

    8- सहारनपुर 2407

    9: लखनऊ द्वितीय 2299

    10- नोएडा 2042

    11- वाराणसी प्रथम 1951