Varanasi Weather: महादेव के शहर में तेजी से बदल रहा है मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से कभी धूप-कभी छांव का खेल जारी
पश्चिमी विक्षोभ से शुष्क बादल वाराणसी पहुंचने पर बादल बन गए जिससे बुधवार को कभी धूप-कभी छांव की स्थिति बनी रही। तापमान में वृद्धि हुई लेकिन न्यूनतम तापमान पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। आगामी दो-तीन दिनों में आंशिक बदली बने रहने की संभावना है। बादलों की हल्की परत यहां पहुंचकर तापमान को गिरा न सकी उल्टे तापमान और बढ़ गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ से चली बर्फीली व आर्द्र पश्चिमोत्तरी हवा गंगा के मैदान तक पहुंचेते-पहुंचते शुष्क हो गई। नतीजा ठंडी हवा ने यहां के गर्म वातावरण के साथ मिलकर बादल रचे जो मंगलवार के बाद बुधवार को क्रमश: कुछ और सघन हुए।
इनकी वजह से पूरे दिन कभी धूप-कभी छांव की स्थिति बनी रही। यही कारण रहा कि बादलों की हल्की परत यहां पहुंचकर तापमान को गिरा न सकी, उल्टे तापमान और बढ़ गया। दोपहर ढलने के बाद शाम होते ही जरूर हवा में कुछ सिहरन रही, लेकिन इससे न्यूनतम तामपान पर भी कोई विशेष प्रभाव नहीं देखा गया।
बुधवार को सुबह तो हल्के कोहरे के बाद प्रखर धूप निकल आई लेकिन कुछ देर बाद बादलों की सघनता बढ़ने लगी। इससे कभी धूप, कभी छांव की स्थिति बनी रही। शहर के बीएचयू क्षेत्र में अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों की अपेक्षा 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह 30.7 डिग्री सेल्सियस पर रहा तो बाबतपुर में ग्रामीण क्षेत्र का अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ सामान्य से 0.8 सेल्सियस नीचे 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं पर बरसाए गए फूल, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब; PHOTOS
राजघाट पर अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान बीएचयू क्षेत्र में 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा। ग्रामीण क्षेत्र में इसमें 0.5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई और यह सामान्य से एक डिग्री कम 13 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़। जागरण
इसे भी पढ़ें- जफराबाद-बनारस के बीच बिछेगी तीसरी और चौथी लाइन, नई ट्रेनें चलाने का रास्ता होगा साफ
इस बीच आर्द्रता में भी थोड़ी कमी आई और यह 78 से 44 प्रतिशत के बीच रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों आंशिक बदली बने रहने की संभावना जताई है जबकि बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार से मौसम साफ हो सकता है और धूप की तीव्रता बढ़ना आरंभ हो सकती है।
मौसम में बदलाव से बढ़ी त्वचा संबंधी समस्या, रहें सतर्क
अचानक ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त की समस्या भी बढ़ रही है। साथ ही त्वचा संबंधी मरीजों की संख्या भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। कबीरचौरा स्थित श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक व त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. मुकुंद श्रीवास्तव ने किया इन दिनों एक्सपोज पार्ट यानी जो त्वचा कपड़े से ढकी नहीं है वहां पर खुजली की समस्या अधिक देखी जा रही है। इसलिए लोगों से सलाह है कि पूरी बाह की शर्ट या टी-शर्ट पहन कर रहें।
यहां ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 100-125 मरीज आते हैं, जिसमें से एक्सपोज पार्ट की खुजली की समस्या के लगभग पांच मरीज रहते हैं। उन्होंने बताया कि यहां ओपीडी के साथ ही त्वचा संबंधी उपचार के लिए प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक सुरक्षा क्लिनिक भी संचालित हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।