Varanasi Student Death: सहायक प्रबंधक ने पिस्टल दी तो छात्र ने मार ली गोली, प्यार में दिल टूटा तो मौत को लगाया गले!
वाराणसी में एक छात्र ने प्रेम संबंध में परेशानी के चलते अध्यापक की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। दोस्तों के अनुसार हेमंत एक छात्रा से प्यार करता था और संबंध टूटने से परेशान था। समझाने के दौरान उसने आत्महत्या की बात कही जिसके बाद अध्यापक ने उसे पिस्टल दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। संदिग्ध हालात में गोली लगने से मृत हेमंत के दो दोस्त शशांक व किशन घटना के दौरान उसके साथ थे। पुलिस के बुलाने पर शशांक ने शिवपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकार दी।
उसने पुलिस को बताया कि साथ पढ़ने वाली अध्यापिका की बेटी से हेमंत बेइंतहा प्यार करता था। दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध थे। स्कूल के साथ ही बाहर भी दोनों वक्त बिताते थे। दोनों के बीच अनबन होने की वजह से हेमंत काफी परेशान हो गया।
फोन काल से लेकर अन्य माध्यमों से उससे संपर्क करने की कोशिश कर था। इससे छात्रा व उसके स्वजन परेशान हो रहे थे। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में ही अध्यापिका छात्रा की मां ने इसकी जानकारी स्कूल के सहायक प्रबंधक रवि सिंह को देकर हेमंत को समझाने के लिए कहा।

खुशहाल नगर स्थित उस कमरे से जहां छात्र की हुई मौत जांच कर निकलती फॉरेंसिक टीम। जागरण
हेमंत को समझाने के लिए रवि ने उसे फोन काल करके अपने घर बुलाया। दोपहर में डेढ़ बजे वह दोस्तों के साथ खुशहाल नगर पहुंचा तो रवि उसे दोस्तों के साथ घर के पास मौजूद पार्किंग में ले गए। टीन शेड से बनी पार्किंग में तीन कमरे भी बने हैं।
सोफा व एसी लगे कमरे में सभी बैठकर बातचीत करने लगे। रवि सिंह ने उसके दोस्तों का परिचय पूछा तो हेमंत ने बताया किशन ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में ही पढ़ा है। इस पर रवि ने उसे कमरे से बाहर बैठने को कहा और शशांक की मौजूदगी में हेमंत से बात करने लगे।
इसे भी पढ़ें- BHU के वैज्ञानिकों ने तैयार की अनोखी डिवाइस, बिना खून लिए ही हो सकेगा ब्लड टेस्ट; पेट्रोल-डीजल में मिलावट भी बताएगा
शशांक का कहना है कि रवि सिंह हेमंत को छात्रा से दूर होने के लिए कहा रहे थे। इस पर वह अपनी जान देने के बात कहता रहा। उसका कहना था कि छात्रा से प्रेम संबंध खत्म करने पर वह अपनी जान दे देगा। उसके बार-बार जान देने की बात पर रवि सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल उसकी ओर बढ़ा दिया और बोला कि इसे लो और गोली मारकर जान दे दो।

मृतक हेमंत वर्मा की फाइल फोटो। जागरण
हेमंत ने बिना कुछ सोचे-समझे पिस्टल लिया और कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोल लगते ही वह कमरे में मौजूद चौकी पर गिर गया इससे अफरा-तफरी मच गई। दो दोस्तों के साथ रवि सिंह घायल हेमंत को क्षेत्र में मौजूद खुशहाल हास्पिटल ले गया। गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अंयत्र ले जाने की सलाह दी।
इसके बाद उसे मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शशांक के अनुसार वहां रवि सिंह अपने भाई के साथ चले गए। इसके बाद दोस्तों ने हेमंत के स्वजन को घटना की जानकारी दी।

नटिनियादाई स्थित खुशहाल नगर कालोनी में गोली लगने से छात्र की हुई मौत, मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण
डाॅक्टर बनना चाहता था हेमंत
गोली लगने से मृत हेमंत डाक्टर बनना चाहता था। इसलिए उसने बायोलाजी से इंटरमीडिएट की पढ़ई की। पूर्व चिकित्साधिकारी चाचा से उसे प्रेरणा मिलती थी। चाचा का बेटा भी प्रयागराज में चिकित्सक से जिससे हेमंत अपनी पढ़ाई के बारे में मार्गदर्शन लेता था। स्वजन का कहना है कि वह काशी शांत स्वभाव का था। पढ़ाई पर ध्यान देता था और उसके दोस्त भी ज्यादा नहीं थे।
वकीलों ने किया थाने में हंगामा
वकील के बेटे की गोली लगने से मौत की सूचना पर बड़ी संख्या मेंं वकील शिवपुर थाने पहुंच गए थे। स्कूल के प्रबंधक, आरोपित सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने घटना की जानकारी के लिए प्रत्यक्षदर्शी शशांक को थाने पर बुलाया।
इसे भी पढ़ें- UP News: स्कूल प्रबंधक की पार्किंग में छात्र की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
उसने बताया कि हेमंत ने खुद को गोली मारी है तो इस पर वकील नाराज हो गए। उनका कहना था कि रवि सिंह हेमंत की गोली मारकर हत्या की है। उन्होंने शशांक को भी हेमंत की हत्या की साजिश में शामिल होना बताते हुए उसके साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।
वकीलों की नाराजगी देखकर पुलिस शशांक को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी तो वकीलों ने गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।

नटिनियादाई स्थित खुशहाल नगर कालोनी में गोली लगने से छात्र की हुई मौत, मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण
कैंट थाने पहुंचे आरोपित
घटना के बाद ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरबी सिंह, उनके बेटे सिद्धार्थ सिंह व रवि सिंह शिवपुर थाने पहुंच गए। पुलिस ने सभी को थाने में ही सुरक्षित स्थान पर रखा। उनसे किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। उनके पक्ष में बड़ी संख्या में लोग कैंट थाने पहुंचे थे।
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जुटाया साक्ष्य
घटना की जानकारी होने पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। जिस पिस्टल से गोली चली थी वह भी कमरे में जमीन पर पड़ी थी उसे कब्जे में ले लिया। मुकदमा लिखे जाने के दौरान साक्ष्य लेकर शिवपुर थाने भी पहुंची।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।