Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्कूल प्रबंधक की पार्किंग में छात्र की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:18 AM (IST)

    वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक इंटर के छात्र हेमंत वर्मा की गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के बेटे रवि सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की है। वहीं छात्र के दोस्त का कहना है कि प्रेम में असफलता के कारण उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मृतक हेमंत वर्मा की फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के सहायक प्रबंधक राज बिजेंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह की निजी पार्किंग में मंगलवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से इंटर के छात्र हेमंत कुमार सिंह की मौत हो गई। स्वजन ने सहायक प्रबंधक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत के दोस्त शशांक का कहना है कि साथ पढ़ने वाली छात्रा के प्रेम में असफल होने पर उसने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से रवि सिंह की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। वकील कैलाश चंद वर्मा के तीन बेटों व दो बेटियों में दूसरे नंबर का 17 वर्षीय बेटा हेमंत ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में पढ़ता था।

    वह परमानंदपुर स्थित अपने चाचा सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डा. सीपी वर्मा के घर में रहता था। उसने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी। स्वजन के अनुसार, दोपहर में डेढ़ बजे रवि सिंह का फोन आया। उनके बुलाने पर वह अपने दो दोस्तों शशांक व किशन के साथ स्कूल के पास स्थित रवि सिंह के घर पहुंचा।

    नटिनियादाई स्थित खुशहाल नगर कालोनी में गोली लगने से छात्र की हुई मौत, कमरे में जांच करते एसीपी विदुष सक्सेना व फोरेंसिक टीम। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: गोरखपुर-बहराइच में पारा 40 डिग्री पार, अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

    वह तीनों को घर के पास अपनी जमीन पर ले गए, जिसे पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वहां एक कमरे में बैठकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान संदिग्ध हालात में कनपटी पर गोली लगने से हेमंत की मौत हो गई।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: 26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी गोरखधाम और चौरी चौरा, 16 से अधिक ट्रेनें आज कैंसिल