Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बार‍िश और बाढ़ से पांच और छह अगस्‍त को कक्षा 12 तक स्‍कूल रहेंगे बंद

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    वाराणसी में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने आगामी दो दिनों के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी पत्र में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे।

    Hero Image
    वाराणसी में भारी बार‍िश और बाढ़ की वजह से दो द‍िन स्‍कूलों में अवकाश घोष‍ित कर द‍िया गया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मौसम व‍िभाग के अलर्ट के बाद अब ज‍िला प्रशासन की ओर से आगामी दो द‍ि‍नों के ल‍िए बार‍िश और बाढ़ की वजह से से वाराणसी में दो द‍िनों के ल‍िए स्‍कूल और कालेज बंद करने का आदेश जारी क‍िया गया है। सभी प्रमुख अध‍िकार‍ियों को संबोध‍ित पत्र में दो द‍िनों तक पढ़ाई बंद रखने का न‍िर्देश ज‍िला व‍िद्यालय न‍िरीक्षक की ओर से जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंकाशी की गलियों-सड़कों पर खतरा ब‍िंंदु पार कर बहने लगीं गंगा, राहत शिविरों में पहुंचे साढ़े पांच हजार लोग

    कई द‍िनों से रह रहकर हो रही बरसात की वजह से वाराणसी में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सोमवार को पत्र जारी कर आगामी पांच और छह अगस्त को अवकाश घोष‍ित क‍िया गया है। प्रधानाध्यापकों और और प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया गया है। इस पत्र के अनुसार वाराणसी में वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार वाराणसी में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक संचालित स्‍कूल बंद रहेंगे। 

    यह भी पढ़ेंकाशी में सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार, बम - बम हुई काशी

    जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी पत्र में समस्त बोर्ड जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं संस्कृत बोर्ड के सभी विद्यालयों को शाम‍िल क‍िया गया है। इस पत्र में मंगलवार को पांच अगस्‍त और बुधवार को छह अगस्त को पूर्णता स्‍कूलों को बंद रखने का न‍िर्देश है। पत्र जारी करते हुए निर्देश जारी किया गया है कि इस आदेश का अनुपालन सभी सुनिश्चित कराएं। वहीं इसी प्रकार के आदेश प्रदेश के अन्‍य ज‍िलों में भी जारी होने की सूचना है। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पत्नी से विवाद के बाद पिता ने दो बेटों को गंगा में फेंका, बच्‍चों की तलाश जारी