Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में पत्नी से विवाद के बाद पिता ने दो बेटों को गंगा में फेंका, बच्‍चों की तलाश जारी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:37 PM (IST)

    वाराणसी के चिरईगांव में दुर्गा सोनकर नामक एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों को गंगा नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी कूद गया। पत्नी के साथ विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। दुर्गा को बाद में जीवित पाया गया लेकिन बच्चों का अभी तक पता नहीं चला है।

    Hero Image
    वाराणसी में नदी में डूबे बच्‍चों की प्रशासन तलाश कर रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। चिरईगांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब स्‍थानीय न‍ि‍वासी दुर्गा सोनकर ने अपने दो बेटों को गंगा नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूद गया। यह घटना तब हुई जब दुर्गा अपनी पत्नी के साथ विवाद करने के बाद बच्‍चों को लेकर नदी के क‍िनारे दोपहर में जा पहुंचा। हालांक‍ि दोपहर में करीब दो बजे दुर्गा को बाद में उस स्‍थान से दो किलोमीटर दूर मुस्तफाबाद रेतापार पर जीवित पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्गा ने अपने बच्चों को दोपहर के समय गंगा में फेंक दि‍या और खुद भी गंगा की लहरों में कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा में बच्चों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, दोपहर के बाद भी दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें काशी की गलियों-सड़कों पर खतरा ब‍िंंदु पार कर बहने लगीं गंगा, राहत शिविरों में पहुंचे साढ़े पांच हजार लोग

    इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप की स्‍थ‍ित‍ि है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। चिंतित लोग जि‍ला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं दुर्गा सोनकर की मानसिक स्थिति को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं, गांव में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

    वहीं स्‍थानीय लोगों की ओर से जानकारी होने के बाद प्रशासन ने गंगा में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, जिसमें स्थानीय गोताखोर भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि वे बच्चों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए मनाने को सिद्धार्थ बना नकली पुलिसवाला

    दुर्गा सोनकर के जीवित मिलने के बाद, उनके बयान के आधार पर पुल‍िस अब व‍िध‍िक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुल‍िस के अनुसार घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि दुर्गा ने अपने बच्चों को क्यों इस तरह की खतरनाक स्थिति में आख‍िर क्‍यों डाला।

    पुल‍िस के अनुसार प्रारंभ‍िक तौर पर पत्‍नी से व‍िवाद की बात सामने आई है। पत्‍नी से भी पुल‍िस अब पूछताछ कर मामले की व‍िवेचना करेगी ता‍कि इस घटना की असली वजह सामने आ सके। वहीं स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और बच्चों की खोज में जुटे हुए हैं। वहीं नदी के क‍िनारे लोगों की भीड़ भी जुटी है और बच्‍चों के भी सुरक्षित मिलने की कामना कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से लेकर गाजीपुर पहुंची पुलिस, कोर्ट में किया पेश