Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार, बम - बम हुई काशी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:20 PM (IST)

    काशी में सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के भक्तों में अद्भुत उत्साह है। रिमझिम बारिश के बीच कांवरियों और भक्तों ने रात से ही जलाभिषेक के लिए कतार में जगह बना ली। मंगला आरती के बाद मंदिर के द्वार खुलते ही हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।

    Hero Image
    वाराणसी में में सावन के अंत‍िम सोमवार पर काशी भक्‍तों से बम बम रही।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी में भगवान शिव के अति प्रिय पावन सावन महीने के अंतिम सोमवार को लेकर बाबा विश्वनाथ के भक्तों में अपूर्व उत्साह है। अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रिमझिम बरसती सावन की फुहारों के बीच कांवरियों व भक्तों ने रात से ही कतार में स्थान ले लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोर में मंगला आरती के पश्चात पट खुलते ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भक्त बाबा का जलाभिषेक किया। सुबह आठ बजे तक 2.75 लाख लोगों ने बाबा का दर्शन कर लिया था। परंपरानुसार अंतिम चतुर्थ सोमवार को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार किया होगा। बाबा के इस मनोहारी रूप को देखने के लिए सायंकाल भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। जबक‍ि मंगला आरती से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चार लाख 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन कर ल‍िया था।

    सुबह मंगला आरती आसमान में छाए काले बादलों और बूंदाबांदी के बीच हुई तो बाबा दरबार पर‍िक्षेत्र मंगला आरती के साथ हर- हर महादेव के उद़घोष से गूंज उठा। एक द‍िन पूर्व से ही बाबा दरबार के खंभे ओर गर्भगृह का क्षेत्र रुद्राक्ष और रुद्राक्ष की मालाओं से पाट कर रुद्राक्ष श्रृंगार की परंपरा का न‍िर्वहन क‍िया गया। बाबा दर‍बार में आस्‍था के सावन माह का अंति‍म सोमवार होने की वजह से आस्‍थावानों की भीड़ भी देर रात से ही कतारबद्ध हो चुकी थी। बाबा दरबार में साज सज्‍जा के साथ ही सुवास से पर‍िक्षेत्र भी मह मह- कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें काशी की गलियों-सड़कों पर खतरा ब‍िंंदु पार कर बहने लगीं गंगा, राहत शिविरों में पहुंचे साढ़े पांच हजार लोग

    वाराणसी में श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु उमड़े भक्तों का मेयर अशोक तिवारी ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। वहीं रमना ( मलहिया) प्राथमिक विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी आने से पठन-पाठन बंद हो गया है, जबक‍ि सामने घाट मोड़ पर बाढ़ के कारण जाम लग रहा है। यहां से वाहनों को भगवानपुर और हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है।

    शिव सैनिकों को बाबा के जलाभिषेक से रोका गया

    वाराणसी में दशाश्वमेध चितरंजन पार्क से शिवसेना के मंडल प्रभारी अजय चौबे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता के साथ बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे शिव सैनिकों को जिला प्रशासन द्वारा गोदौलिया चौराहा पर अनुमत‍ि नहीं थी। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी व थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ह‍िरासत में लेकर दशाश्वमेध थाना ले गये। शिव सैनिकों में थाने में मंदिर में जलाभिषेक किया और अजय चौबे ने एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी को पत्रक दिया। इस दौरान प्रमुख रूप अजय चौबे, अजय सिंह, सतीश शर्मा, संदीप कुमार एस एन उपाध्याय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ेंमुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से लेकर गाजीपुर पहुंची पुलिस, कोर्ट में किया पेश