वाराणसी में गोदौलिया रोपवे स्टेशन का काम 12 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, देखें तस्वीरें...
वाराणसी में रोपवे परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। सीएम योगी ने रोपवे स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण किया और अंतिम स्टेशन गोदौलिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तय की गई। कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक का हिस्सा पहले ही पूरा हो चुका है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रोपवे की बहुप्रतीक्षित परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है और पूर्व में सितंबर के अंत यानी माह भर में काम पूरा होने की जानकारी अधिकारी साझा कर चुके हैं। अब अंतिम स्टेशन गोदौलिया को पूरा करने की अंतिम तिथि की जानकारी 12 दिसंबर 2025 की तिथि सामने आई है। यदि सब तय समय से पूरा हो गया तो इसी वर्ष के अंत तक अंतिम स्टेशन तक सफर करने की सहूलियत मिल जाएगी।
पर्यटकों को रोपवे की सवारी का मौका इसी साल मिलने जा रहा है। शुक्रवार को सीएम योगी ने काशी के रोपवे स्टेशन पर पूरी तैयारियों का निरीक्षण किया तो तारीखों को लेकर भी परिचर्चा हुई। इस बाबत अंतिम शेष बचे रोपवे के स्टेशन गोदौलिया को पूरा करने के लक्ष्य की तारीख तय की गई। इस बाबत यूपी इंडेक्स ने भी जानकारी साझा की है।
Kashi Ropeway inspection by CM Yogi
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) August 29, 2025
Target completion of last remaining station, Godowlia ~ 12 December 2025
Rest of the section from Cantt to Rathyaatra is already completed including stations pic.twitter.com/xQ1jelnczC
फिलहाल कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक का बाकी हिस्सा स्टेशनों सहित पहले ही पूरा हो चुका है। कुछ माह से लगातार रोपवे के संचालन को लेकर ट्रायल चल रहा है। ट्रायल पूरा करने के दौरान आने वाले दुश्वारियों को एक- एक कर दूर करने का दौर चल रहा है। अब पहले चरण के लिए माह भर तक का समय और शेष है। इस लिहाज से आगे का काम पूरा करने के लिए ढाई माह का समय होगा। इस पूरे कमीशनिंग का काम आस्ट्रिया की लाइटनर कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बलिया में गंगा की धारा ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 18 घर नदी में हो गए विलीन, देखें वीडियो...
अब तक का सफर
बनारस में रोपवे का काम तेजी से गति पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2023 में रोपवे की आधारशिला रखी थी। रोपवे को पूरी गति से चलाने के लिए इसका ट्रायल मार्च 2025 से चल रहा है। देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल होने के साथ ही दुश्वारियों को भी दूर किया जा रहा है। इसे संचालन के लिए प्रारंभिक तौर पर सौंपने की तिथि माह भर शेष होने से इस समय काम प्रगति पर है।
सीएम जवाब से संतुष्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी रूपरेखा प्रस्तुत की। अधिकारियों की जानकारी से सीएम अवगत हुए तो उन्होंने कुछ बिंंदुओं को लेकर सवाल भी किए। अधिकारियों के जवाब से सीएम आश्वस्त भी नजर आए।
यह भी पढ़ें : पैनेसिया अस्पताल के डाक्टर के यहां मिला अवैध पानी-फूड सप्लीमेंट कारोबार, आयुष्मान फर्जीवाड़े में हो चुका है निलंबन
यह हो रही जांच
रोप-वे के पूरे सिस्टम में प्रमुख रूप से कमीशनिंग में गोंडोला, मोटर, केबल, कंट्रोल सिस्टम, सुरक्षा, गति, ब्रेक की जांच कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा सुरक्षित होगी कि नहीं। गतिपर नियंत्रण ही नहीं बल्कि रोकने और तकनीकी दिक्कतों को भी एक एक कर दुरुस्त करने का दौर चल रहा है ताकि संचालन पूरी तरह सुरक्षित रहे।
रोपवे का कुल कवरेज
भारत माता मंदिर, विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर चौराहा और गोदौलिया प्रमुख स्टेशन होंगे। हर घंटे दोनों ओर से 6,000 लोग यात्रा कर सकेंगे। वहीं गोदौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक एक ट्राली में 10 पैसेंजर सवार हो सकते हैंं। रोप वे का सुबह से लेकर रात तक आठ आठ घंटे के दो चरण में संचालन होने की प्रारंभिक जानकारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।