पैनेसिया अस्पताल के डाक्टर के यहां मिला अवैध पानी-फूड सप्लीमेंट कारोबार, आयुष्मान फर्जीवाड़े में हो चुका है निलंबन
वाराणसी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भेलूपुर के गायत्री नगर में पैनेसिया ब्रांड के अवैध पानी और फूड सप्लीमेंट कारोबार का पर्दाफाश किया। बिना लाइसेंस के चल रहे इस कारोबार में टीम ने मौके से चार नमूने लिए और जांच के लिए भेज दिए। साथ ही कच्चा माल और मशीनें भी जब्त की गईं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गायत्री नगर, भेलूपुर से पैनेसिया ब्रांड के अवैध पानी और फूड सप्लीमेंट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार की देर रात हुई कार्रवाई में विभाग ने चार नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। साथ ही संबंधित कच्चे माल, यंत्र आदि को सीज कर दिया है।
सहायक आयुक्त खाद्य व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पैनेसिया अस्पताल के संचालक के गायत्री नगर स्थित घर पर अवैध रूप से आयुर्वेदिक व किडनी और बांझपन संबंधी रोगों से संबंधित दवाएं बिना लाइसेंस के पैक की जा रही हैं। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर, एसओजी, पुलिस, फूड इंस्पेक्टर, आयुर्वेदिक टीम आदि ने एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि टीम 15 दिनों से इसे ट्रैक कर रही थी।
वहां ड्रग के कारोबार की बजाय पैनेसिया ब्रांड के पानी के बोतल की पैकिंग की जा रही थी। कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद खाद्य विभाग के एसएसओ पंकज यादव और सम्राट श्रीवास्तव को मौके पर भेजा गया। वहां पर 20 लीटर वाली पानी की बोतल मंगाकर एक लीटर की बोतल में भर कर पैकिंग की जा रही थी। इसका लाइसेंस भी संचालक प्रोपराइटर डा. आशुतोष मिश्रा के पास नहीं था।
325 बोतल पानी जिसकी कीमत 6000 रुपये थी उसके नमूने लेकर सीज कर दिया गया। इसी प्रकार वहां पर फूड सप्लीमेंट के पैकेजिंग का कार्य भी पाया गया। इसमें फ्यूल फ्यूजन, न्यूट्रीमिक्स और वेटवेल फाइबर नामक फूड सप्लीमेंट की पैकेजिंग शामिल थी। सभी के नमूने लेकर जांच को भेज दिया गया।
20 लीटर वाली पानी की बोतल से तैयार की जा रही थी एक-एक लीटर की बोतल, टीम ने पकड़ा
आयुष्मान फर्जीवाड़े में निलंबित हुआ था अस्पताल
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 39 अस्पतालों में 9.94 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। फर्जीवाड़ा में शामिल अस्पतालों से धनराशि वापस लेने में स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीज के पसीने छूट गए थे। साचीज ने अस्पतालों को निलंबित कर दिया था। साथ ही पांच अस्पतालों ने 2.48 करोड़ रुपये वापस नहीं किए। इसमें एक वाराणसी का पैनेसिया अस्पताल भी था। साचीज ने 34 अस्पतालों से 7.46 करोड़ वसूल लिए थे। साचीज में अधिकारियों व कर्मियों की आइडी हैककर 39 अस्पतालों को अनियमित भुगतान किए जाने का यह फर्जीवाड़ा मई के दूसरे पखवारे में हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।