Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकन्या समृद्धि योजना में बनारस के डाक कर्मियों ने उत्तर प्रदेश के विशेष अभियान में जीते पुरस्कार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मियों को उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान में पुरस्कार मिले। कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने बताया कि लखनऊ में चार डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया। रविन्द्र कुमार साह अरुण प्रकाश पांडेय और अमित भारती यूपी के व‍िशेष अभ‍ियान में पुरस्कृत होने वालों में शामिल हैं।

    Hero Image
    वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मियों को उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान में पुरस्कार मिले।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मियों ने उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान में पुरस्कार प्राप्त किये। कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने बताया कि बनारस के कुल चार डाक कर्मियों को लखनऊ में मुख्य डाक महाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रणव कुमार ने पुरस्कृत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सम्मानित डाक कर्मियों में रविन्द्र कुमार साह सहायक अधीक्षक पश्चिम उपमंडल वाराणसी, अरुण प्रकाश पांडेय बीपीएम धौरहरा चौबेपुर वाराणसी तथा अमित भारती बीपीएम करधना मिर्जामुराद वाराणसी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें बाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा

    कर्नल विनोद ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में आयोजित विशेष अभियान में सभी अधीक्षकों को घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे और साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और नर्सिंग होमों में जा कर बच्चों के बारे में सूचना एकत्र करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इस अभियान के अंतर्गत बनारस के सभी स्कूलों को भी जोड़ा जाना था ताकि सभी दस साल तक की बच्चियों को सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जाए।

    कर्नल विनोद ने वाराणसी परिक्षेत्र के बचत खाता शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों विशेष रूप से श्री परमानंद सहायक निदेशक और श्री प्रकाश सहायक को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार मिलना सारे वाराणसी परिक्षेत्र के लिए ख़ुशी और गर्व की अनुभूति की बात है और साथ ही भविष्य में और बेहतर परिणाम प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

    यह भी पढ़ें तीन शक्तिशाली देशों के एक साथ हाेने से टेंशन में अमेरिका, हालांक‍ि चीन उतना विश्वासी भी नहीं

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से बच्चियों के उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि जब बच्ची की जरूरत उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल कालेज में पढ़ाई और प्रोफेशनल कोर्स जैसे एमबीए या फिर पत्रकारिता आदि में दाखिला लेने की हो तो उसके लिए एक अच्छी राशि का सृजन किया जाए और वह अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से संपन्न कर सके।

    कर्नल विनोद कुमार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम के बारे में कहा कि डाक विभाग इस योजना के तहत समाज के बेहतर आर्थिक और सामाजिक जीवन के विकास में योगदान दे रहा है और भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।

    उन्होंने दस साल से कम उम्र की लड़कियों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों के प्रति सम्मान दिखाएं और निकट के डाक घर में जाकर उनके खाते खुलवायें। कर्नल साहब ने सभी बिज़नेस घरानों, आर्मी यूनिट्स के अधिकारियों और जनता से अपील की है कि वह एक दूसरे को उनकी बच्चियों के लिए सुकन्या खाते भेंट करें ताकि भारत सही अर्थों में नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

    यह भी पढ़ें गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें