Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन, इन कामों में लापरवाही पर छिनेगी थानेदारों की कुर्सी; एक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 08:49 AM (IST)

    वाराणसी के पुलिस आयुक्त ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की और जनता की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने में विफल थानेदारों पर कार्रवाई होगी। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए चार पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। सीसीटीवी न लगाने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं दुर्व्यवहार के मामले में एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

    Hero Image
    IPS मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन, इन कामों में लापरवाही पर छिनेगी थानेदारों की कुर्सी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को यातायात पुलिस लाइन में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दोहराया कि जनसुनवाई में प्राथमिकता, जाम और अतिक्रमण से पब्लिक को राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

    कहा कि अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने में असफल थानेदारों की कुर्सी छिनेगी। मीटिंग की शुरुआत में ही उन्होंने मोबाइल चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची महिला से दुर्व्यवहार करने के आरोपित दशाश्वमेध थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर उनकी जगह पर्यटक थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी गौरव बंसवाल, चंद्रकांत मीना, हृदेश कुमार के अलावा सभी एडीसीपी, एसीपी और थानेदार मौजूद रहे।

    मीटिंग में पुलिस कमिश्नर का संदेश

    • छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार व गुमशुदगी में गंभीर कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी निलंबित होंगे।
    • अतिक्रमण व जाम हटाने में असफल थानाध्यक्ष व चौकीदार हटेंगे। -सड़कों व फुटपाथ पर दुकान, वाहन व अन्य किसी प्रकार का न हो अतिक्रमण।
    • हाईवे पर वाहन किसी रूप में खड़े न हों।
    • ट्रैफिक व्यवस्था की मानिटरिंग करने के साथ ही अधिक जाम लगने वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करें।
    • थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी रात्रि गश्त करें।
    • मुख्यालय व जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारी चेकिंग करें।
    • आम जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार विनम्र व सहयोगात्मक रहे। -चौकी प्रभारी सीयूजी पर आने वाले फाेन रिसीव करें।

    पयर्टकों की सुरक्षा के लिए चार पुलिस चौकियों का गठन

    पुलिस आयुक्त ने काशी आने वाले पर्यटकों के मार्गदर्शन व सहायता के लिए पर्यटक पुलिस चौकी काल भैरव मंदिर जिसके कार्यक्षेत्र नमोघाट भी होगा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, जिसका कार्यक्षेत्र दशाश्वमेध घाट भी रहेगा, पुलिस चौकी अस्सी घाट और पुलसि चौकी सारनाथ पर्यटक क्षेत्र का गठन हुआ। प्रत्येक पुलिस चौकी पर एक चौकी प्रभारी और छह कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पर्यटक पुलिस का काम पर्यटकों की मदद करना रहेगा।

    सीसीटीवी न लगाने वाले व्यक्ति को जारी होगा नोटिस

    मीटिंग में निर्णय हुआ कि सीसीटीवी न लगाने पर जनसामान्य को भी नोटिस भेजा जाएगा। कहा कि व्यापारियों व स्थानीय लोगों को सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जाए। निजी लोगों के सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोलरूम से लिंक कराए जाएं। रेलवे स्टेशनों पर भी वहां की फोर्स के साथ निरीक्षण करें।

    इसे भी पढ़ें: SHO को 6 बार किया फोन, नहीं उठाया तो खुद थाना पहुंच गईं राज्य मंत्री; जमकर लगाई फटकार