IPS मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन, इन कामों में लापरवाही पर छिनेगी थानेदारों की कुर्सी; एक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
वाराणसी के पुलिस आयुक्त ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की और जनता की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने में विफल थानेदारों पर कार्रवाई होगी। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए चार पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। सीसीटीवी न लगाने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं दुर्व्यवहार के मामले में एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को यातायात पुलिस लाइन में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दोहराया कि जनसुनवाई में प्राथमिकता, जाम और अतिक्रमण से पब्लिक को राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
मीटिंग में पुलिस कमिश्नर का संदेश
-
छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार व गुमशुदगी में गंभीर कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी निलंबित होंगे। -
अतिक्रमण व जाम हटाने में असफल थानाध्यक्ष व चौकीदार हटेंगे। -सड़कों व फुटपाथ पर दुकान, वाहन व अन्य किसी प्रकार का न हो अतिक्रमण। -
हाईवे पर वाहन किसी रूप में खड़े न हों। -
ट्रैफिक व्यवस्था की मानिटरिंग करने के साथ ही अधिक जाम लगने वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करें। -
थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी रात्रि गश्त करें। -
मुख्यालय व जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारी चेकिंग करें। -
आम जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार विनम्र व सहयोगात्मक रहे। -चौकी प्रभारी सीयूजी पर आने वाले फाेन रिसीव करें।
पयर्टकों की सुरक्षा के लिए चार पुलिस चौकियों का गठन
(3).jpg)
सीसीटीवी न लगाने वाले व्यक्ति को जारी होगा नोटिस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।