वाराणसी में दारोगा पर हमले के मामले में 10 नामजद और 60 अज्ञात पर केस, खतरनाक हथियार से लैस भीड़ ने किया था अटैक
वाराणसी के बड़ागांव थाने में तैनात दरोगा मिथिलेश प्रजापति पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। घायल दरोगा की शिकायत पर कैंट पुलिस ने 10 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरोगा ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनसे नकदी और पहचान पत्र छीन लिए और वर्दी फाड़ दी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बड़ागांव थाना पर तैनात दारोगा मिथिलेश प्रजापति पर खतरनाक हथियार से लैस हमलावरों ने हमला किया था। हमले में घायल दारोगा की तहरीर पर कैंट पुलिस ने दस नामजद और करीब 60 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, छिनैती समेत कई गंभीर धारा में कसे दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में दारोगा ने पर्स में रखे पहचानपत्र, पुलिस परिचय पत्र व 4200 रुपये छीनने, वर्दी फाड़ने के बाद नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जो गंभीर धाराएं लगाईं है, उमें उम्र कैद तक की सजा का प्रविधान है।
इन अधिवक्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
हमलावरों पर लगी बीएनएसएस की धाराएं और उनके मायने
दाराेगा को अचेत देख रो पड़ी पत्नी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।