पूर्वांचल में 7525 प्रतिभागियों ने दी संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा
वाराणसी में केशव बाल पुस्तकालय की ‘संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2025’ परीक्षा रविवार को 30 केंद्रों पर हुई। इस परीक्षा में 125 विद्यालयों के 7525 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर को घोषित किया जाएगा। पुस्तकालय अध्यक्ष डा. हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि इस परीक्षा की सबसे बड़ी विशेषता सेवा भाव को विकसित करना है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। केशव बाल पुस्तकालय की ‘संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2025’ परीक्षा रविवार को 30 केंद्रों पर हुई। इसके लिए वाराणसी शहर व देहात के साथ ही चंदौली व रामनगर में भी केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में कुल 125 विद्यालयों की सहभागिता रही। लगभग 7525 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य परीक्षा केंद्र सनातन धर्म इंटर कालेज नई सड़क था, जिनमें कुल 2000 बालक-बालिकाएं सम्मिलित हुए।
पुस्तकालय के अध्यक्ष एवं शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डा. हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर को उन सभी परीक्षा केंद्रों पर घोषित कर दिया जाएगा। प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण की तिथि वरिष्ठता सूची के अनुसार बाद में घोषित की जाएगी। इस परीक्षा की सबसे बडी विशेषता सेवा भाव को विकसित करना है।
यह भी पढ़ें : बलिया में अधीक्षण अभियंता विद्युत को भाजपा कार्यकर्ता ने मारा जूता, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो...
आज के अर्थिक युग में भी पुस्तकालय से जुड़े लगभग 40 स्वयंसेवक तथा परीक्षा के दिन सहयोग करने वाले लगभग 700 शिक्षक एवं समाजसेवियों ने अपना निःस्वार्थ समय प्रादन कर यह सिद्ध कर दिया कि आज भी समाज का कार्य करने के लिए बहुत से लोग तैयार हैं। उन्हें उचित अवसर की तलाश रहती है। डा. राय ने समस्त 30 परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को अवकाश के दिनों में भी उपस्थित होकर जो सहयोग देने के लिए आभार जताया।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के शुल्क देय की प्रक्रिया शुरू
यूपी बाेर्ड परीक्षा को लेकर प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। कक्षा 10 एवं 12वीं के संस्थागत, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क भरने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सितंबर तक छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई हे। वहीं छह सितंबर तक शुल्क की सूचना शैक्षिक विवरणों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।