Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 50 करोड़ से होगा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र का विकास
Varanasi News रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त ने बजट व्यवस्था की स्वीकृति प्रदान कर दी है। फेस 1 एवं फेस 2 को मिलाकर कुल 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है। इसका उद्यमियों ने आभार जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त ने बजट व्यवस्था की स्वीकृति प्रदान कर दी है। फेस 1 एवं फेस 2 को मिलाकर कुल 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत के लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है।
इसका उद्यमियों ने आभार जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र का विकास हो सकेगा। इस संबंध में रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों ने शनिवार को क्षेत्र में शनिवार को बैठक की। एसोसिएशन के संरक्षक आरके चौधरी ने शासन के औद्योगिक क्षेत्र के विकास की योजनाओं को रखा।
कहा कि प्रदेश सरकार पूर्वांचल में औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों की हरसंभव मदद कर रही है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है।
अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने भावी योजनाओं औद्योगिक क्षेत्र के सुंदरीकरण, औद्योगिक क्षेत्र के बाहर की इकाइयों को जाने वाली सड़क का निर्माण, रेलवे की चहारदीवारी से जिवनाथपुर के समीप स्थित इकाइयों के जलभराव से हो रही समस्या का समाधान, आरटीओ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में चालान करके गाड़ी करने से हो रही समस्या के लिए प्रयास शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 4.5 करोड़ से फेस 2 में फायर स्टेशन का निर्माण की स्वीकृति है। साथ ही फेस 2 में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर इस महीने के अंत तक आने पर काम हो रहा है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 के पास विद्युत सबस्टेशन निर्माण के लिए ऊर्जा मंत्री अगले माह भूमि पूजन करेंगे।
इस मौके पर शेषपाल गर्ग, सुरेश पटेल, सुनील कुमार अग्रवाल, अरविंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, रतन कुमार सिंह, एएन तिवारी आदि मौजूद थे। विषय स्थापना राकेश जायसवाल ने रखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।