उमंग साह सीआईआई चेयरमैन तो युवा उद्यमी विनम्र अग्रवाल बने वाइस चेयरमैन
वाराणसी में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने उमंग साह को चेयरमैन और विनम्र अग्रवाल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया। दोनों ने वाराणसी जोन को विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने वाराणसी को स्वास्थ्य शिक्षा और एमएसएमई का हब बताते हुए रिंग रोड किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) की ओर से मंगलवार को होटल ताज में संवाद का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी जोन ने वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की।
उद्यमी उमंग साह को चेयरमैन व प्रमुख युवा उद्यमी विनम्र अग्रवाल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने मिल कर सीआइआइ वाराणसी जोन को विकास, नवाचार और उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प जताया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में एक ही पिता के नाम पर 50 वोटर, मतदाता सूची में गड़बड़ी या कुछ और है सच?
उमंग साह ने बताया कि उनका विज़न है विंडमिल फैंस को भारत का अग्रणी प्रीमियम डिज़ाइनर सीलिंग फैन निर्माता और निर्यातक बनाया जाए, जो नवाचार, शिल्पकला और वैश्विक उत्कृष्टता का संगम हो।
बृजलैक्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विनम्र अग्रवाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में बृजलैक्स इंजीनियरिंग ने अपने संचालन और बाजार उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जो नवाचार, गुणवत्ता और टिकाऊ व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें : 'माता न सुनी कुमाता' भूल जाइए, यहां अवैध संबंध में बाधक बने बेटे 'सूरज' की मां 'सोना' ने प्रेमी 'फैजान' से करवा दी हत्या
रिंग रोड किनारे बनेगा औद्योगिक क्षेत्र व लाजिस्टिक पार्क : मंडलायुक्त
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में काशी स्वास्थ्य, शिक्षा हब बनी है। इसके साथ ही वाराणसी पूर्वांचल में एमएसएमई क्षेत्र में भी बड़ा हब बनने की ओर अग्रसर है। रिंग रोड किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है। लाजिस्टिक पार्क भी बनेंगे। इस मौके पर आलोक शुक्ला, उपासना अरोरा, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।