Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: काशी को जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, फ्लाईओवर संग इस सड़कों को होगा विस्तार

    Varanasi Flyover Construction उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू मार्ग पर मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर बनने से जाम से मुक्ति मिलेगी। मंडुवाडीह में 342 मीटर और भिखारीपुर में 1075 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास के बाद लोक निर्माण विभाग जल्द ही काम शुरू करेगा। इस परियोजना का पुनरीक्षित बजट 476.41 करोड़ रुपये है।

    By jayprakash pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। लहरतारा से बीएचयू, भेलूपुर वाया सुंदरपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर बनने के साथ जाम खत्म हो जाएगा। फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड भी होगा। भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार का फ्लाईओवर बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेका गेट के पास से उठने वाले फ्लाईओवर सुंदरपुर मार्ग पर एक चर्चित मिठाई के दुकान के पास और चितईपुर मार्ग पर जाकर उतरेगा। वहीं, चौराहे पर स्थापित मंदिर का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दोनों फ्लाईओवर का शिलान्यास होने के साथ लोक निर्माण विभाग जल्द काम शुरू करने को लेकर योजना बनाना शुरू कर दिया है। अब इस मार्ग का पुनरक्षित बजट 476.41 करोड़ रुपये हो गया है।

    लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा, रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया माल के सामने तक फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है। उसके साथ ही मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर जाम लगने लगा। मंडुवाडीह चौराहे पर तीन से पांच घंटे जाम लगने पर कमिश्नरेट पुलिस ने कई बार योजना बनाई लेकिन हर बार फेल रही।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: बीएचयू अस्पताल में फैकल्टी डॉक्टर ही करेंगे रेफर, ICU में घटाएंगे मृत्यु दर

    मंडुवाडीह चौराहे पर 342 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। चौराहे से करीब 125 मीटर पहले फ्लाईओवर उठने के साथ बनारस स्टेशन के गेट से पहले उतरेगा। 56.73 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर होगी जबकि सर्विस लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी।

    नरिया मार्ग पर लगा जाम। जागरण


    इस फ्लाईओवर में कुल 14 पिलर बनाए जाएंगे। इसी प्रकार 118.84 करोड़ रुपये से भिखारीपुर तिराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 1075 मीटर होगी। यहां फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर जबकि सर्विस लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी। यहां कुल 18 पिलर बनेंगे।

    रिंग रोड से सारनाथ पहुंचेंगे तीन मिनट में

    सारनाथ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था गेट से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनने के साथ तीन मिनट में सफर पूरा हो जाएगा। नई बाजार रिंग रोड अंडर पास से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और फरीदपुर गांव से रेलवे लाइन होते हुए सारनाथ आने का रास्ता है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: वाराणसी बाबतपुर में बनेगा ब्लास्टप्रूफ टनल, सुगम होगा एयरपोर्ट का विस्तार; बनेगा ग्रीनफील्ड सड़क

    दोनों सड़क पर आबादी होने के साथ कभी-कभार जाम की स्थिति रहती है, ऐसे में आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए सारनाथ से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। बीच में कहीं भी उतरने का रास्ता नहीं है।