UP News: वाराणसी बाबतपुर में बनेगा ब्लास्टप्रूफ टनल, सुगम होगा एयरपोर्ट का विस्तार; बनेगा ग्रीनफील्ड सड़क
Varanasi Airport Babatpur Tunnel वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए बाबतपुर के पास एनएच-31 को ब्लास्टप्रूफ टनल बनने के बाद ही तोड़ा जाएगा। एनएचएआई 450 मीटर की टनल और 2.40 किमी ग्रीनफील्ड सड़क का डीपीआर तैयार कर रहा है। यह प्रोजेक्ट 652.54 करोड़ रुपये का है जिसे दो वर्ष में पूरा किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली ने टनल का डिजाइन बनाया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे को विस्तारित करने की योजना के अंतर्गत वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) को बाबतपुर के निकट तभी तोड़ा जाएगा, जब ब्लास्टप्रूफ टनल का निर्माण पूरी तरह से हो जाएगा। टनल के निर्माण तक वाहनों का आवागमन इसी राजमार्ग से जारी रहेगा।
डीपीआर की तैयारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रहा है। इस छह लेन टनल का लगभग 450 मीटर हिस्सा होगा, और इसकी कनेक्टिविटी के लिए लगभग 2.40 किलोमीटर ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।
परियोजना का विस्तार यह परियोजना बाबतपुर चौराहे से लगभग दो किलोमीटर पहले पुरारघुनाथपुर, बसनी होते हुए सिसवां गांव तक पूरी की जाएगी। इस कार्य को दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 652.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें सिविल कार्य पर लगभग 440 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- UP News: वाराणसी हुक्का बारों पर पुलिस का शिकंजा, स्टिंग ऑपरेशन से भंडाफोड़ कर होगी सख्त कार्रवाई
वाराणसी एयरपोर्ट। जागरण
वित्तीय आवंटन यह धनराशि तीन किश्तों में आवंटित की जाएगी, जिसमें पहली किश्त 20 प्रतिशत (लगभग 88 करोड़ रुपये), दूसरी 30 प्रतिशत और अंतिम किश्त 50 प्रतिशत होगी।
तकनीकी जानकारी आईआईटी दिल्ली ने इस टनल का डिजाइन तैयार किया है। राजस्व विभाग द्वारा एनएचएआई को लगभग 10.60 हेक्टेयर भूमि सौंपने की तैयारी चल रही है। यह टनल लगभग 500 टन का भार सहन करने में सक्षम होगा, और इसके ऊपर से ही रनवे गुजरेगा।
इसे भी पढ़ें- PM Modi ने ली वाराणसी की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की सुध, पूछा- क्या हुई कार्रवाई? पुलिस कमिश्नर ने दिया ये जवाब
रनवे का विस्तारीकरण रनवे का 1700 मीटर तक विस्तारीकरण किया जाना है। इसी टनल के ऊपर से बोइंग-777 जैसे विमान भी गुजरेंगे। टनल की गहराई साढ़े छह मीटर होगी। देखभाल की जिम्मेदारी कार्यदायी एजेंसी को निर्माण के साथ-साथ 10 वर्षों तक इसकी देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी भी निभानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।