Varanasi Gang Rape Case: गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी SIT, दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मांगे गए वीडियो
युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच के लिए पुलिस की एसआइटी गठित होने के बाद आरोपितों के स्वजन सामने आने लगे हैं। बचाव में साक्ष्य भी प्रस्तुत कर रहे हैं। उनका कहना है कि पलिस ने थोड़ी जल्दबाजी दिखाई और सच जाने बिना ताबड़तोड़ कार्यवाही करती गई। जिनका नाम एफआइआर में लिखा गया उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किसी भी हद तक चली गई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। युवती संग सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए गठित एसआइटी ने जांच तेज कर दी है। एसआइटी में शामिल सदस्यों ने शनिवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलेक्ट्रानिक एविडेंस की तलाश में लगे रहे। अभी एसआइटी सिर्फ एविडेंस जुटाने का कार्य कर रही है।
डिजिटल एविडेंस के साथ घटना वाले क्षेत्रों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी एसआइटी खंगाल रही है। दुष्कर्म आरोपियों के परिजनों से भी पुलिस ने वीडियो और इंस्टाग्राम चैट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। हर आरोप की गहन पड़ताल एसआइटी कर रही है ताकि अब कोई भी जांच पर अंगुली न उठा सके।
एसआइटी एविडेंस जुटाने और आरोपियों के परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो की जांच के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों से बारी-बारी पूछताछ करेगी। हर अभियुक्त से अलग-अलग पूछताछ होगी ताकि किसी भी आरोपी का दर्ज कराए गए बयान की जानकारी दूसरे आरोपी को नहीं हो। आरोपियों के बयान रिकार्ड भी किए जाएंगे ताकि बाद में कोई मुकर नहीं सके।
युवती संग सामूहिक दुष्कर्म की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इसे भी पढ़ें- 'साहब बचाइए...नौकरी के लिए पत्नी करा देगी मेरी हत्या', पति की गुहार सुन पुलिस थाने में मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घटना का संज्ञान लेने और सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता द्वारा कोर्ट में बयान बदले जाने के बाद ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी को डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार लीड कर रहे हैं। एसआइटी में सर्विलांस और एसओजी को भी शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें- UP News: वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म मामले में SIT जांच, पुलिस ने कहा- हाजिर नहीं होगा बेटा तो पैर में लगेगी गोली
सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल अभियुक्तों के दोबारा बयान होंगे। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के परिजनों से भी वीडियो फुटेज और इंस्टाग्राम चैट के साथ उनके पास जो भी एविडेंस हैं, मांगा गया है ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा सके। अभी इलेक्ट्रानिक एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज जुटाकर जांच-पड़ताल की जा रही है। -प्रमोद कुमार, एसआइटी अध्यक्ष व डीसीपी वरुणा जोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।