Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म मामले में SIT जांच, पुलिस ने कहा- हाजिर नहीं होगा बेटा तो पैर में लगेगी गोली

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:12 AM (IST)

    वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसआईटी जांच के बाद आरोपितों के परिवार अपने बच्चों को निर्दोष बता रहे हैं। उनका दावा है कि पुलिस ने जल्दबाजी में कार्रवाई की। परिजनों का कहना है कि उनके बेटों को झूठे आरोपों में फंसाया गया है और उनके पास उनकी बेगुनाही के सबूत हैं। वे पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं।

    Hero Image
    एसआईटी टीम की बैठक में शामिल सदस्यों को जांच के लिए टास्क देते एसआईटी अध्यक्ष डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार।-स्रोत-पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच के लिए पुलिस की एसआइटी गठित होने के बाद आरोपितों के स्वजन सामने आने लगे हैं। बचाव में साक्ष्य भी प्रस्तुत कर रहे हैं। उनका कहना है कि पलिस ने थोड़ी जल्दबाजी दिखाई और सच जाने बिना ताबड़तोड़ कार्यवाही करती गई। जिनका नाम एफआइआर में लिखा गया उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किसी भी हद तक चली गई। स्वजन को धमकी भी दिया कि आरोपित हाजिर नहीं हुआ तो पैर में गोली मारी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली महाल का रहने वाले जैद को भी युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके स्वजन का कहना कि घर में सबसे छोटी बेटी की शादी चार अप्रैल को थी। इसकी तैयारी में जैद दिन-रात एक किए हुए था। फेरी लगाकर सामान आदि बेचने वाले पिता के साथ ही शादी की तैयारी में मशगूल रहा लेकिन उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया और गिरफ्तार कर लिया गया है।

    बड़ा चकरा का शहबाज भी गिरफ्तार किया गया है उसके स्वजन को कहना है कि पूरे रमजान के दौरान व दुकान लगाकर इत्र बेच रहा था। ईद के बाद कैंट स्थित दुकान पर चाय पी रहा था। दो दोस्त उसके पास आए और उसकी बाइक मांग कर ले गए और अपनी स्कूटर दे दिया। बाइक लेने के लिए शहबाज को आइपी माल के पास बुलाया।

    सामूहिक दुष्कर्म से मचा था हड़कंप। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में 1700 पुलिसकर्मी किए जाएंगे प्रशिक्षित, 500 महिला रिक्रूट भी होंगी शामिल

    वहां जाने पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती मौजूद थी। वह युवकों के साथ कहीं चली गई और शहबाज सोनिया के कंजड़ गली स्थित घर आकर सो गया। इसके बावजूद उसे आरोपित बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

    वहीं औरंगाबाद के लहंगपुरा के रेहान के स्वजन का कहना है कि वह दालमंडी में एक दुकान में काम करता है। सुबह दस बजे दुकान जाता है और रात में नौ बजे लौटता है। अपना खाना भी साथ ले जाता है और दुकान पर ही खाता है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    इसे भी पढ़ें- VIDEO: प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में भीषण आग, 1 KM दूर से दिखाई दे रहा है धुआं; रखा था महाकुंभ संबंधी सामान

    comedy show banner