Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: विश्व प्रसिद्ध बनारसी पान में स्थानीयता का स्वाद घुलाएंगे किसान, 1 लाख 26 हजार 132 रुपये मंजूर

    मगही पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत मार्च माह में ही मगही पान की खेती करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चार किसानों को मगही पान की खेती करने के लिए चुना गया है उन्हें अनुदान की राशि के रूप में 1 लाख 26 हजार 132 रुपये स्वीकृत हो गए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 23 Mar 2025 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    विश्व प्रसिद्ध बनारसी मगही पान को मिलेगा बढ़ावा। जागरण (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध बनारसी मगही पान के स्वाद में स्थानीयता का भाव भरने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के तहत स्थानीय किसानों को मगही पान की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत मार्च माह में ही मगही पान की खेती करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य के सापेक्ष मगही पान की खेती करने वाले किसानों को अनुदान की राशि के रुप में 1 लाख 26 हजार 132 रुपए स्वीकृत हो गया है। मगही पान की खेती को 250 वर्गमीटर से 1000 वर्गमीटर तक की जमीन में चार किसानों को करना है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों का चयन पूरा कर लिया गया है।

    बनारसी मगही पान का स्वाद विश्व प्रसिद्ध है लेकिन जिले में मगही पान की खेती सीमित होने के कारण बाहर सेे आने वाले पान के पत्ते ही बाजार में दिखते हैं। बनारसी मगही पान की खेती करने के लिए किसानों को अनुदान देकर उद्यान विभाग द्वारा मगही पान की खेती कराई जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में जाम से बचने के लिए बनाया गया मास्टर प्लान, टोल प्लाजा पर बूथ से पहले ही कट जाएगा Toll Tax

    वित्तीय वर्ष 2023-24 में मगही पान की खेती करने के लिए 8 किसानों का चयन किया गया था। मगर चालू वित्तीय वर्ष में सिर्फ चार किसानों से ही मगही पान की खेती करने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है।

    मगही पान का पत्ता। जागरण (फाइल फोटो)


    इन किसानों का हुआ चयन

    वित्तीय वर्ष 2024-25 में मगही पान की खेती करने के लिए काशी विद्यापीठ ब्लाक के कुरहुआ निवासी विजय शंकर सिंह एक हजार वर्गमीटर में, चिरईगांव ब्लाक के मुस्तफाबाद गांव निवासी रामजनम 750 वर्गमीटर में, हरहुआ ब्लाक के आयर गांव निवासी राज नरायन पटेल 500 वर्गमीटर में एवं अराजी लाइन ब्लाक के कंठीपुर निवासी दिलीप पटेल 250 वर्गमीटर में मगही पान की खेती करेंगे।

    मगही पान की खेती करने वाले किसानों का चयन पूरा करने के बाद उनका सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही पान की खेती करने के लिए चयनित किसान मगही पान की खेती शुरु कर देंगे। किसानों के लिए अनुदान की राशि भी आंवटित हो चुकी है। -सुभाष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी।

    एक बार की लागत पर तीन बार लाभ कमा रहे किसान

    मगही पान की खेती करने के लिए किसानों को सिर्फ एक बार ही लागत खर्च करनी पड़ती है। मगही पान की खेती करने वाले किसानों को लागत का 50 प्रतिशत धनराशि अनुदान के रुप में उद्यान विभाग द्वारा दिया जाता है।

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 187 करोड़ की लागत से इस सड़क का होगा चौड़ीकरण

    वित्तीय वर्ष 2023-24 में उद्यान विभाग से अनुदान का लाभ लेकर मगही पान की खेती करने वाले बड़ैनी खुर्द निवासी राज नरायन बताते हैं कि 20 हजार रुपए का पान का पत्ता अभी तक बेंच चुके हैं और नया पत्ता भी तैयार हो रहा है। बताया कि 500 वर्गमीटर में खेती कर रहे हैं अनुदान लेकर। एक बार की लागत पर तीन बार पान का पत्ता बेंचकर लाभ कमाया जा सकता है।