Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में जाम से बचने के लिए बनाया गया मास्टर प्लान, टोल प्लाजा पर बूथ से पहले ही कट जाएगा Toll Tax

    डाफी टोल प्लाजा पर जाम से निजात के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। चार पहिया वाहनों के लिए दोनों तरफ सुरक्षित लेन बनाई गई है और 100 मीटर पहले ही फास्टैग स्कैनर लगाया गया है। बिना फास्टैग वाले वाहनों को दूसरी लेन में मोड़ दिया जाता है। फास्टैग सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है ताकि वाहनों में लगी चिप तत्काल स्कैन हो सके।

    By ravi pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    जाम से बचने के लिए डाफी टोल प्लाजा पर चार पहिया के लिए बनाया गया अलग लेन। जागरण

    रवि पांडेय, जागरण, वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग के डाफी टोल प्लाजा पर जाम से निजात के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत चार पहिया वाहनों को टोल प्लाजा बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। कारण यह कि 100 मीटर पहले ही फास्टैग स्कैन सिस्टम लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा के दोनों तरफ बीच वाली लेन सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए आरक्षित की गई है। इस लेन में बिना फास्टैग वाले वाहन नहीं जा सकते हैं। इसके लिए टोल कर्मी तैनात किए गए हैं जो बिना फास्टैग वाले वाहनों को यहीं से दूसरी लेन में मोड़ देते हैं ताकि ऐसे वाहनों के कारण अन्य लोगों को समस्या न हो और जाम भी न लगे।

    टोल प्लाजा के अधिकारी ने बताया कि जाम से निजात के लिए लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकना न पड़े। ऐसा प्रयोग सबसे पहले डाफी टोल प्लाजा पर किया गया है जिसे अन्य टोल प्लाजा पर भी अपनाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- विवादों के बीच हटाए गए वाराणसी जेल अधीक्षक, राजनीतिक घमासान भी हुआ तेज; कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

    फास्टैग सिस्टम किया अपग्रेड

    टोल प्लाजा पर अक्सर जाम लगने के कारण यहां लगे फास्टैग सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है जिससे वाहनों में लगी चिप तत्काल स्कैन हो सके। कई बार टोल बूथ पर पहुंचने के बाद फास्टैग में बैलेंस न होने या खराब होने के कारण पीछे लगे वाहनों को इंतजार करने के चक्कर में जाम लग जाता है।

    जाम से बचने के लिए डाफी टोल प्लाजा पर चार पहिया के लिए बनाया गया अलग लेन जिसमें फास्टैग सिस्टम भी लगाया गया है। जागरण


    ऐसे वाहनों को पीछे कराने में भी जाम लग जाता है। ऐसी स्थिति से निकलने के लिए उन वाहनों को मशीन के जरिए बूम हटाकर पार कराने के बाद किनारे करके रिचार्ज के बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है। ऐसी स्थिति में जाम नहीं लगता है।

    इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन, दो चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड; आखिर क्यों हुई कार्रवाई?

    वाराणसी से चेन्नई के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी विमन सेवा 30 से

    वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चेन्नई के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा 30 मार्च से शुरू होगी। विमानन कंपनियां शेड्यूल जारी करने के साथ टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आइएक्स 1636 दोपहर दो बजे चेन्नई से उड़ान भरकर शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर यही विमान आइएक्स 1637 बनकर शाम 5.10 बजे उड़ान भरकर शाम 7.55 बजे चेन्नई लैंड करेगी।

    बता दें कि चेन्नई के लिए इंडिगो की उड़ान पहले से ही चल रही है लेकिन दक्षिण भारत से वाराणसी के बीच यात्रियों की संख्या बढ़ी है जिसके के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी इस रूट पर नई उड़ान संचालित करने का फैसला लिया है। चेन्नई के अलावा दक्षिण भारत के बैंगलुरु के लिए रोज 11, हैदराबाद के लिए सात और चेन्नई के लिए एक विमान संचालित होती हैं। अब चेन्नई के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटकों को आसानी हाेगी।