Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन, दो चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड; आखिर क्यों हुई कार्रवाई?

    वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान यह कार्रवाई की। वाराणसी कमिश्नरेट को सीएम डैशबोर्ड में सातवां स्थान मिला है। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सभी थानों में टॉप-10 अपराधियों की सूची लगाई जाए। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

    By devendra nath singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:21 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (फोटो - जागरण)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर चांदमारी चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार वर्मा और लालपुर चौकी प्रभारी प्रशांत पांडेय को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उन्होंने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में कानून व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए आयोजित गोष्ठी के दौरान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड में दिए गए पैरामीटर के आधार पर कार्यों के मूल्यांकन में वाराणसी कमिश्नरेट को प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। जानकारी दी कि वाराणसी की सड़कों पर अत्यधिक यातायात दबाव वाले चिह्नित 35 स्थानों का हर दो घंटे पर थाना, ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कंट्रोल रूप से स्तर से फीडबैक लिया जा रहा है।

    थानों में लगाई जाए टॉप-10 अपराधियों की सूची: पुलिस कमिश्नर वाराणसी

    उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थानों में टाप-10 अपराधियों की सूची लगाई जाए। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, वित्तीय संस्थानों, नई बस रही कालोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लाउडस्पीकर व डीजे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए निर्देश दिया कि सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाए।

    यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। यातायात पुलिस के साथ शहर के थानों की 20 प्रतिशत फोर्स यातायात व्यवस्था में लगाई जाए। इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह के साथ सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

     चौबेपुर थाने की जांच करने पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त

    अपर पुलिस आयुक्त राजेश सिंह मंगलवार की शाम 5 बजे कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर जाकर बाबा का जलाभिषेक किया। यहां गोस्वामी समाज के मुन्ना गिरी ने वैदिक मत्रौंच्चार के साथ बाबा का जलाभिषेक कराया।इसके बाद उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं व पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीयों के बाबत जानकारी हासिल कर मातहतों को श्रध्दालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो निर्देश दिया।

    इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे चौबेपुर थाने पहुंचकर यहां का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने थाने के हेड कांस्टेबल से रजिस्टरों के रखरखाव, अपराधिक सूची,एन सी आर में दर्ज मुकदमे, विवेचना, सहित कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की । उनके साथ एसीपी सारनाथ डा अतुल अंजान त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव सहित थाने के मातहत शामिल रहे।

    इसे भी पढ़ें: Deh Vyapar: फ्लैट में चल रहा था देह व्‍यापार, छापा पड़ते ही मची भगदड़; लड़कियों को इस हाल में देख दंग रह गई पुल‍िस