चोलापुर के युवक की मौत का मामला गरमाया, हादसे की आशंका पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या में बदली, प्रदर्शन
वाराणसी के चोलापुर निवासी कुणाल गौड की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि होने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हैं। पहले इसे हादसा समझा जा रहा था लेकिन अब परिजनों का आरोप है कि कुणाल की हत्या करके उसे दुर्घटना का रूप दिया गया। मुकदमा दर्ज न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चोलापुर निवासी युवक कुणाल गौड के हादसे में निधन की घटना के बाद पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मौत की जानकारी सामने आने के बाद परिजन ग्रामीणों सहित सोमवार को धरना प्रदेश करने डीएम कार्यालय पहुंच गए।
परिजन जिसे हादसा मान रहे थे वह वारदात के रूप में सामने आने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने बताया कि कुणाल को मारकर फेंका गया था, एक्सीडेंट दिखाकर मामले को दूसरा मोड़ दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पांच जगह धारदार हथियार का निशान दिखाई दे रहा है। वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज न होने से जिलाधिकारी कार्यालय में गांव से आई भारी भीड़ सोमवार को प्रदर्शन करने लगी।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर में डाक्टर से बदसलूकी पर भड़के स्वास्थ्य कर्मचारी, विधायक के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
हालांकि पूर्व में चोलापुर क्षेत्र के तेवर गांव निवासी कुनाल गोड़ (19), पुत्र संतोष प्रताप गोड़ का शव सुबह वाराणसी- आजमगढ़ मार्ग के किनारे संदिग्ध हालत में मिला था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी। कुणाल वारदात की रात लगभग दस बजे गांव के ही नन्हकू पुत्र सुभाष, आशीष पुत्र राम अवतार, करन पुत्र संतोष के साथ बाइक से हाइवे सड़क पर करन का जन्मदिन मनाने निकला था। तहरीर के आधार पर आरोप है कि नन्हकू तेज़ रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहा था, जिससे हाईवे पर बाइक डिवाइडर से भिड़ गया, हादसे में कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कुणाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मौत की खबर सुनकर माता माया देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुनाल के परिजनों ने घटनास्थल पर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि कुनाल घर से शर्ट पहन कर निकला था परंतु शव मिलने के वक्त उसके शरीर पर सिर्फ पैंट था तथा शरीर पर मिट्टी और धूल लगी थी, सर पर गंभीर चोट के निशान थे। आशंका जताई थी कि कुनाल की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अभियंता पर जूता फेंकने के आरोप में हुई गिरफ्तारी, पुलिस कुछ इस तरह पकड़कर ले गई थाने, देखें वीडियो...
कुणाल के चाचा प्रिंस गोड़ ने बताया कि कुणाल के साथ में गये किसी साथी ने दुर्घटना होने की जानकारी नहीं दी, बल्कि सोमवार सुबह सात बजे राहगीर व अन्य लोगों द्वारा मौत की सूचना मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि करन का जन्मदिन मनाने हाइवे सड़क पर सभी साथी गए थे, वहां सभी लोग बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे, प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में कुनाल की मौत बताई गई थी। बाइक चला रहा करन भी चोटिल था, पुलिस हालांकि सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी, परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। अब रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला सामने आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।