कफ सीरप प्रकरण: चार्जशीट के बाद ही शुभम को रेडकार्नर नोटिस, 25 कारोबारियों को दिया नोटिस
वाराणसी में कफ सीरप प्रकरण में 38 दवा कारोबारियों को आरोपित बनाए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपित कारोबारियों से ...और पढ़ें

पुलिस ने चार को नोटिस रिसीव कराया, जवाब से संतुष्ट होने पर मिलेगी मुक्ति। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, वाराणसी। कफ सीरप प्रकरण में 38 दवा कारोबारियों को आरोपित बनाए जाने के मामले कोतवाली पुलिस ने जांच पूरी करने की दिशा में कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। पुलिस तथ्यों के आधार पर अगर चार्जशीट लगा पाई, तभी एसआइटी तस्करी के कथित सरगना शुभम का दुबई से प्रत्यपर्ण करा पाएगी।
विशेषज्ञों की सलाह पर पुलिस ने आरोपित कारोबारियों से मुलाकात कर उन्हें नोटिस तामिल कराया और कहा कि आप जवाब दे दें, तथ्य मजबूत हुए तो आपको आरोपों से मुक्ति मिल जाएगी।
काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने कहा कि पुलिस किसी रूप में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करेगी।चूंकि औषधि विभाग ने तहरीर में 38 फर्मों के कारोबारियों के अलावा शुभम व भोला प्रसाद को कफ सीरप तस्करी में आरोपित बनाया है, इसलिए जांज तेज गति से पूरी करने के लिए एक-एक दवा कारोबारियों को नोटिस तामिल कराए गए हैं।
उनसे आरोपों के सापेक्ष कागजात मांगे गए हैं। दो से तीन दिन में जांच पूरी हो जाएगी। आरोप सच प्रतीत नहीं हुए तो उनके नाम निकल जाएंगे। कहा कि व्यापारियों को बोला गया है, नियम संगत तरीके से काम करें।
यह भी पढ़ें- AIR Quality: ऑरेंज जोन में पहुंची बनारस की हवा, सांस लेना हुआ मुश्किल
कोई उन्हें परेशान करे तो सीधा अधिकारियों के पास अपनी बात रखें, मदद की जाएगी। उधर एसआइटी के अधिकारी ने बताया कि जार्चशीट के बाद ही हम शुभम को रेडकार्नर नोटिस जारी कर पाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।