Maha Kumbh 2025: रेलवे स्टेशन पर सिगरेट पी रही थी महिला, भरना पड़ा तगड़ा जुर्माना; भूलकर भी ना करें ऐसी गलती
Maha Kumbh 2025 के मद्देनजर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सफाई और नियमों का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। धूम्रपान करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं। स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। धूम्रपान के आदती हैं, तो कैंट रेलवे स्टेशन पर सतर्क रहिए। यह आदत आपकी जेब ढीली कर सकती है। प्लेटफार्म पर सिगरेट का कश लगा रही एक महिला को 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ गया। सख्ती की जद में पान खाकर गंदगी कर रहा एक सिपाही भी आया। जुर्माना न भरना पड़े इसके लिए सिपाही ने सारे जतन किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। महाकुंभ के दृष्टिगत पूर्व में बने नियम कायदे को इन दिनों सख्ती से लागू कराया जा रहा है।
चेकिंग के लिए टास्कफोर्स गठित
कैंट रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखने और धूम्रपान पर पाबंदी के लिए डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने टास्क फोर्स का गठन किया है। एक वाणिज्य कर्मचारी के साथ रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसलिए कि नियम को अनुपालन सख्ती से कराया जा सका। स्पेशल टास्क फोर्स नो पार्किंग में वाहनों के खड़े किए जाने पर भी निगरानी रखेगी।
इसे भी पढ़ें: - यूपी के इस जिले में नगर निगम के 37 आवासों पर अवैध रूप से कब्जा, जल्द जारी किए जाएंगे नोटिस
भ्रष्टाचार पर प्रहार को पोस्टरवार
जब कोई मांगे ज्यादा पैसे, पूछिए जनाब कैसे? इस तरह के स्लोगन लिख बड़ी संख्या में पोस्टर कैंट रेलवे स्टेशन पर चस्पा किए गए हैं। यह पोस्टर वार भ्रष्टाचार पर प्रहार करने के लिए किया गया है। इसके पीछे शौचालय, खान-पान स्टालों पर ओवर रेटिंग को रोकना महत्वपूर्ण है।
Maha Kumbh 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं कोई ज्यादा वसूली न कर ले, इसके लिए कैंट स्टेशन साइनेज लगाए गए : स्रोत पुलिस
विशाल आनंद को सहयोग का जिम्मा
महकुंभ के दौरान कैंट स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। व्यवस्था की देखभाल के लिए रेल प्रशासन ने ट्रैफिक के प्रशिक्षु अधिकारी विशाल आनंद की तैनाती की है। विशाल आनंद स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता का सहयोग करेंगे। मूलत: गया निवासी प्रशिक्षु अधिकारी ने बताया कि उनके लिए सुखद अवसर होगा। महाकुंभ के दौरान काम के साथ श्रद्धालुओं की सेवा भी कर पाऊंगा।
इसे भी पढ़ें: - Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड में नंगे पांव चल रहे श्रद्धालु, 1000 KM दूर से आए लोगों ने महाकुंभ पर क्या कहा?
अर्पित गुप्ता, स्टेशन निदेशक, कैंट। जागरण
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सोच का परिणाम स्पेशल टास्कफोर्स का गठन है। प्रयागराज से लौट रही ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही हमारी एजेंसियां अलर्ट हो जा रही हैं, जिससे श्रद्धालु को कोई परेशानी न होने पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।