Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: विश्वनाथ धाम से बाबा वैद्यनाथ धाम तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कब से शुरू होगी ट्रेन

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 01:33 PM (IST)

    Vande Bharat News बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से वंदे भारत ट्रेन की डिमांड की थी। कहा था कि नवादा से कोई भी दैनिक ट्रेन काशी-देवघर के बीच नहीं चलती है। देश भर के लाखों पर्यटक चाहते हैं की बाबा विश्वनाथ (वाराणसी) और बाबा वैद्यनाथ (देवघर) का दर्शन एक दौरे पर हो जाए।

    Hero Image
    वाराणसी के यार्ड में खड़ी पांच अगस्त को पहुंची वंदे भारत की नई रैक। जागरण

    राकेश श्रीवास्तव, जागरण, वाराणसी। वंदे भारत एक्सप्रेस विश्वनाथ धाम से बाबा वैद्यनाथ धाम का रिश्ता मजबूत करेगी। इसके लिए वाराणसी-देवघर (जसीडीह स्टेशन) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पर मुहर लग गई है।

    नई रैक पांच अगस्त को वाराणसी में पहुंच भी चुकी है। मार्ग निर्धारण पर ट्रैफिक के लिहाज से मंथन चल रहा है, जिसपर मुहर लगते ही नई ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी जाएगी।

    रेल सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के सेक्शन आफिसर/कोचिंग नरत्तम राय ने नार्दन रेल (नई दिल्ली) और पूर्व रेल (कोलकाता) के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर वाराणसी-देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए रिमार्क जुलाई माह में ही मांग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें-वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ तक चलेंगी रोडवेज की 'इलेक्ट्रिक' बसें

    महाप्रबंधकों से अरजेंट मामला बताते हुए रिपोर्ट 48 घंटे में मांगी गई थी। पत्र में ट्रेन का मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय-क्यूल-गया-नेवादा के रास्ते देवघर पहुंचाने की बात थी। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रैफिक को लेकर मुहर अभी तक नहीं लग पाई है, लेकिन ट्रेन का चलना निर्धारित है।

    इसे भी पढ़ें-भारतीय युवाओं से ही साइबर अपराध करा रहा चीन

    वंदे भारत ट्रेन की नई रैक 30 अगस्त को वाराणसी पहुंच चुकी है। मामला रेलवे बोर्ड स्तर का होने के कारण स्थानीय रेल अधिकारी रणनीति से अब भी अनभिज्ञ हैं। वाराणसी-वंदे भारत के बीच नई ट्रेन चलते ही वंदे भारत के बेड़े में ट्रेनों की संख्या पांच हो जाएगी।