Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: पूर्वांचल में सबसे अधिक 68.23 लाख बकाएदार, 25.64 लाख ने कभी नहीं किया भुगतान

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:46 PM (IST)

    पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में सबसे अधिक 68.23 लाख बकाएदार हैं जिनमें से केवल 6.15 लाख ने ही ओटीएस के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं 25.64 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कभी बिल का भुगतान ही नहीं किया। इस खराब प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कड़ी चेतावनी जारी की है। चेताया है कि एक सप्ताह के अंदर नेवर पेड उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली होनी चाहिए।

    Hero Image
    पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की बकाया राशि। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ओटीएस में पंजीकरण कराने में भले ही प्रदेश में आगे है लेकिन यही पर सबसे अधिक बकाएदार भी हैं। स्थिति यह है कि पूर्वांचल डिस्काम में सबसे ज्यादा 68.23 लाख बकाएदार हैं, जिसमें से मात्र 6.15 लाख उपभोक्ताओं ने ही ओटीसी के लिए पंजीयन कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं पूर्वांचल में सबसे अधिक 25.64 लाख नेवर पेड उपभोक्ता हैं जिन्होंने कभी बिल का भुगतान ही नहीं किया। विभाग इसमें से मात्र 73 हजार से ही वसूली कर पाया है। इस खराब प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कड़ी चेतावनी जारी की है। चेताया है कि एक सप्ताह के अंदर नेवर पेड उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली होनी चाहिए।

    पूर्वांचल डिस्काम से 21 जिले जुड़े हैं, जिसमें वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, मीरजापुर, बस्ती आदि बड़े शहर भी शामिल हैं। डिस्काम में सबसे अधिक बकाएदार हैं। समय से वसूली नहीं कर पाने व बिजली चोरी नहीं रोक पाने के कारण ही विभाग घाटे में चल रहा है।

    इसे भी पढ़ें-तीन पाकिस्तानी कैदी अटारी बार्डर से जाएंगे अपने वतन, गृह मंत्रालय से आया पत्र; तैयारी शुरू

    इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 25.64 लाख उपभोक्ताओं ने बिल का कभी भुगतान ही नहीं किया है। वहीं बिजली चोरी अलग ही लापरवाही है। स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली चोरी धड़ल्ले से जारी है। फ्री में बिजली देने व बिजली चोरी का बोझ ईमानदार उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। नोएडा में बेहतर बिल भुगतान होने पर कंपनी उपभोक्ताओं को लगभग 10 प्रतिशत का लाभ भी मुहैया करा रही है।

    बिजली बिल नहीं जमा करने वालों को यूपीपीसीएल की चेतावनी। जागरण


     पूर्वांचल डिस्काम में निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि सभी अधिकारियों को सभी बकाएदारों को ओटीएस में शामिल कर शतप्रतिशत राजस्व करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि पूर्वांचल में 68.23 लाख बकाएदारों में से मात्र 6.15 लाख का ही पंजीयन, 582 करोड़ रुपये जमा कराया गया है।

    इसी प्रकार वाराणसी प्रथम जोन के मुख्य अभियंता (वितरण) संदीप बंसल ने बताया कि जिले में लगभग 53600 उभोक्ताओं का ओटीएस के लिए पंजीकरण किया गया है। इन्होंने लगभग 44 करोड़ रुपये जमा किया है, जबकि जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये बकाया है। बताया कि सभी से बकाया वसूली तेजी करने का निर्देश दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में विरासत गलियारा: मकर संक्रांति बाद शुरू होगा निर्माण, 12.50 मीटर चौड़ी होगी सड़क

    प्रदेश में बकाएदारों एवं ओटीएस के लिए पंजीकरण की स्थिति

    डिस्काम बकाएदार पंजीकरण
    पूर्वांचल 68,23,696 6,15,355
    मध्यांचल 65,56,507 5,83,570
    पश्चिमांचल 37,71,423 4,26,815
    दक्षिणांचल 37,50,279 3,77,335
    केस्को 1,45,662 5,747