Varanasi News: कुत्ते के बच्चे के साथ खेलते-खेलते खुले सेफ्टी टैंक में गिरी दो साल की मासूम, दम घुटने से हुई मौत
वाराणसी के एक सरकारी आश्रम पद्धति विद्यालय में खेलते समय दो साल की एक मासूम बच्ची खुले सेफ्टी टैंक में गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह हुआ जब बच्ची स्कूल परिसर में कुत्ते के बच्चों के साथ खेल रही थी। बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे टैंक से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जागरण संवाददाता, बड़ागांव। थाना क्षेत्र के सातों महुआ पश्चिमपुर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर शनिवार की सुबह हादसा हो गया। यहां सुबह नौ बजे स्कूल परिसर में कुत्ते के बच्चे से खेल रही लगभग दो वर्षीय निधि पांडेय उम्र की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया।
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर पचोखर गांव निवासी मृतक के दादा संतोष पांडे ने बताया कि वह राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। परिसर में ही परिवार के साथ रहते हैं। आज सुबह रोज की तरह उनकी पौत्री विद्यालय परिसर में खेल रही थी। खेलने के दौरान बेटी कुत्ते के दो छोटे बच्चों के साथ खेलते-खेलते छात्रावास के पीछे बने खुले सेफ्टी टैंक के पास पहुंच गई। वह अचानक उसमें गिर गयी और डूब कर उसकी मौत हो गयी।
परिजन खोजबीन करते हुए छात्रावास के पीछे स्थित सेफ्टी टैंक के पास पहुंचे तो वहां बच्ची के सिर की टोपी दिखाई दिया। इसके बाद समझ में आया कि बच्ची खेलने के दौरान सेफ्टी टैंक में गिर गयी है। बच्ची के गिरने की जानकारी मिलते ही परिसर में कोहराम मच गया। आनन-फानन परिसर में ही मौजूद स्टाफ के लोगों ने किसी तरह उसे खींचकर टैंक से बाहर निकाला। तब तक पानी में डूबने से मासूम की मौत हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें-'BJP हमें न तो सीट दे रही और ना ही सिंबल' कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के दिखे बगावती तेवर
मृतक बच्ची के पिता विकास पांडेय की सड़क दुर्घटना में बीते मार्च में मौत हो गई थी। वही छोटी बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही मां डिंपल पांडेय व दादी को आशा का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका की मां डिम्पल को अभी कुछ माह पूर्व ही जुड़वा बच्चे हुए थे।
इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन न कर पाने से दुखी गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, बोले-नहीं मिल रहा था मौका
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। वहीं घटना के बाबा थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मृतका के दादा ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्ची की मौत के बाबत एक प्रार्थना पत्र दे दिया है। उसे संज्ञान में ले लिया गया है। इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।