Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP हमें न तो सीट दे रही और ना ही सिंबल' कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के दिखे बगावती तेवर

    कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा न तो उन्हें सीट दे रही है और न ही सिंबल। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में हार मिली। संत कबीर नगर में प्रवीण निषाद की हार में भाजपाइयों का हाथ रहा। डॉ. संजय निषाद ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा नहीं चेती तो 2027 में उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।

    By Vivek Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 04 Jan 2025 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, आजमगढ़। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि भाजपा न तो हमें सीट दे रही है और ना ही सिंबल। यही कारण रहा कि लोकसभा चुनाव में हार मिली। संत कबीर नगर में प्रवीण निषाद की हार में भाजपाइयों का हाथ रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम भाजपा के साथ है लेकिन मछुआ समाज पीडीए के साथ चला गया है। भाजपा नहीं चेती तो 2027 में खामियाजा भुगतना होगा। डा. संजय निषाद ने यह बातें शुक्रवार को कोटवा स्थित सर्किट हाउस मेें प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में कही।

    डा. संजय निषाद ने कहा कि मछुआ समाज को अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। यही कारण है कि यह समाज 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के साथ चला गया था जिसका खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ा और उत्तर प्रदेश की 43 लोकसभा सीटों पर हार मिली।

    कहा कि भाजपा को मछुआ समाज को आरक्षण का लाभ दिलाना होगा। कैबिनेट मंत्री आशीष निषाद के बगावती तेवर का संजय निषाद ने समर्थन कियाद्ध कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो छवि खराब करने का काम कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में बनेगा वंदे भारत का डिपो, 17 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी

    कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है, मजबूती के साथ खड़ी रहती है। जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया तब हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए लेकिन भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान संत कबीर नगर सीट से प्रवीण निषाद को हराने में भाजपा के लोगों का हाथ रहा लेकिन उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    बाएं सीएम योगी और डॉ संजय 

    मझवा से उनके विधायक को तोड़कर भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया । मछुआ समाज को सम्मान नहीं मिला। जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कहा कि अतरौलिया विधानसभा में हमें सबसे ज्यादा मत मिला था और इस बार भी हम अतरौलिया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नजर भी अतरौलिया सीट पर है। उ

    न्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अच्छे हैं, हमारे मार्गदर्शक हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाए, जनता नाराज हो जाए और सहयोगी दल के नेता नाराज हो जाए । यह अधिकारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं और विपक्ष को लाभ पहुंचने का काम कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से शादी कर नेपाल में हुआ शिफ्ट, बचने के लिए रची अपहरण की ऐसी कहानी, पुलिस भी चकराई

    उन्होंने कहा कि की उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल है, जो जातीय और धार्मिक संघर्ष कराकर ही जिंदा रह सकते हैं। संभल हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सर्वे हो रहा है, वह पुरातत्व विभाग कर रहा है। उसमें सरकार का लेना-देना नहीं है। पिछली सरकारों में पुरातत्व विभाग को सही तरीके से काम नहीं करने दिया जाता था ।

    कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह जांच का विषय है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने भाजपार्टी को आगाह किया कि निषाद पार्टी तो भाजपा से नाराज नहीं है लेकिन उनका मछुआ समाज एनडीए से नाराज चल रहा है। यदि उसकी नाराजगी को दूर नहीं किया गया तो यह समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देगा।