प्रेमिका से शादी कर नेपाल में हुआ शिफ्ट, बचने के लिए रची अपहरण की ऐसी कहानी, पुलिस भी चकराई
UP News उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुशीनगर जिले के रामनगीना यादव ने प्रेमिका से शादी करने और नेपाल में बसने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची। पुलिस ने इस चौंकाने वाली साजिश का खुलासा किया है। रामनगीना के दो साथियों को हिरासत में लिया गया है। जानिए पूरी कहानी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रेमिका से शादी करके नेपाल में शिफ्ट होने के लिए कुशीनगर जिले के रहने वाले रामनगीना यादव ने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। खजनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की जांच में यह चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस ने साजिश में शामिल रामनगीना के दो साथियों को हिरासत में लिया है।
कुशीनगर व देवरिया जिले के रहने वाले युवकों से पूछताछ में साजिश की परतें खुलीं। दोनों ने बताया कि रामनगीना ने स्वजन से फिरौती की रकम वसूलकर लखनऊ में रहने वाली प्रेमिका के साथ नई जिंदगी शुरू करने की योजना बनाई थी।
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमारन ने बताया कि कुशीनगर जिले के हाटा काेतवाली क्षेत्र के अजीज नगर का रहने वाला रामनगीना यादव खजनी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता था। यहां वह पत्नी रिंका के साथ किराए के कमरे में रहता था। 12 अक्टूबर, 2024 को रामनगीना लापता हो गया। खोजबीन के बाद पत्नी ने 15 अक्टूबर को खजनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
लगभग 20 दिन बाद, एक नवंबर को रामनगीना के वाट्सएप नंबर से एक काल आई, जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फोन करने वाले ने कहा कि रकम न मिलने पर रामनगीना की हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद रिंका ने खेत बेचकर रकम का इंतजाम किया और फोन करने वाले के कहे अनुसार रामनगीना के खाते में रुपये भेज दिए।
रामनगीना - सौ. इंटरनेट मीडिया
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बनेगा वंदे भारत का डिपो, 17 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी
इसके बाद मांग बढ़ती गई, पहले 10 लाख और फिर 15 लाख। इस बढ़ती फिरौती ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने छानबीन तेज की। सर्विलांस की मदद से बुधवार को कुशीनगर जिले के हाटा थानाक्षेत्र के रधिया गांव निवासी किशन और देवरिया के गौरी बाजार स्थित बनकटिया गांव के अनिकेत को हिरासत में लिया गया।इनके पास से रामनगीना का मोबाइल फोन मिला है। आरोपितों से पूछताछ चल रही है।
कहानी रचने के लिए दोस्तों सहारा लिया
पुलिस पूछताछ में पता चला कि किशन और अनिकेत, रामनगीना के करीबी दोस्त हैं। किशन की रामनगीना से पिछले पांच वर्षों से जान-पहचान थी, और अनिकेत की किशन के माध्यम से। दोनों ने कबूल किया कि रामनगीना ने खुद के अपहरण की कहानी रचने के लिए उनका सहारा लिया।
रामनगीना की लखनऊ में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। पत्नी और परिवार की जिम्मेदारियों से बचते हुए वह युवती से शादी करने और नेपाल में स्थायी रूप से बसने की योजना बना रहा था। स्वजन से फिरौती वसूलना इसी योजना का हिस्सा था।
इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल में सबसे अधिक 68.23 लाख बकाएदार, 25.64 लाख ने कभी नहीं किया भुगतान
रामनगीना की तेज हुई तलाश
अब पुलिस रामनगीना की तलाश में जुटी है, ताकि उसे साजिश और अपने परिवार को धोखा देने के आरोप में न्याय के कटघरे में लाया जा सके।एसपी दक्षिणी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साजिश में शामिल दोस्तों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।