Roadways News: अब बसों की ऑनलाइन मिलेगी लोकेशन, परिवहन निगम ने तैयार किया यूपी मार्गदर्शी एप
UP Margdarshi App परिवहन निगम ने अब आनलाइन बसों की सूचना उपलब्ध कराएगा। यात्रियों की राह को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र को 21 नई बसों को आवंटन किया गया है। आवंटन मिलने के बाद अब क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी द्वारा इस बसों को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न डिपों में भेजकर इनका संचालन शुरू कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब बस स्टेशन पर बसों की आवाजाही को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिवहन निगम ने अब आनलाइन बसों की सूचना उपलब्ध कराने के लिए यूपी मार्गदर्शी एप को तैयार कराया है, इस एप के माध्यम से परिवहन निगम की बसों की लोकेशन यात्रियों को मिल सकेगी।
यात्रियों को अब परिवहन निगम के बस स्टेशन पर घंटो बैठकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा इस एप का परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण में सबकुछ सही मिलने के बाद इसका उपयोग किया जा सकेगा।
इस एप के माध्यम से यात्रियों को बसों के लोकेशन की सही जानकारी समय से मिल सकेगी। इस एप के शुरू होने के बस स्टैंड पर आने वाली बसों की सूचना के साथ ही गंतव्य स्थान तक बस के पहुंचने की सूचना यात्रियों को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- 'साहब बचाइए...नौकरी के लिए पत्नी करा देगी मेरी हत्या', पति की गुहार सुन पुलिस थाने में मचा हड़कंप
बसों की मिलेगी लोकेशन। जागरण
बस स्टैंड पर बसों की उपलब्धता के साथ ही यात्री यह जान सकेंगे उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने वाली बस कितने समय में बस स्टैंड पर पहुंचेगी। इससे बस स्टेशन पर बैठकर यात्रियों को बस के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।
आय कम होने पर तीन एआरएम को चेतावनी
परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र अंतर्गत कैंट डिपो, गाजीपुर डिपो और जौनपुर डिपो की आय दिए गए लक्ष्य के कम होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी परिक्षेत्र ने तीनों डिपो के एआरएम को चेतावनी देकर निर्धारित लक्ष्य को बचे दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है। एक से 18 अप्रैल के बीच कैंट डिपो ने लक्ष्य के सापेक्ष 74 प्रतिश्त, गाजीपुर डिपो ने 73 एवं जौनपुर डिपो ने 73 प्रतिशत ही लक्ष्य के सापेक्ष आय अर्जित किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Varanasi Gang Rape Case: गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी SIT, दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मांगे गए वीडियो
यूपी मार्गदर्शी एप यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा। अभी मुख्यालय से इसका परीक्षण कराया जा रहा है, परीक्षण में सफलता मिलने के बाद इसे चालू करा दिया जाएगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र को 21 नई बसों का आवंटन मिला है, जल्द ही मार्ग निर्धारण कराकर इनका संचालन शुरू कराया जाएगा। -परशुराम पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।