वाराणसी में किसी बड़े रेल हादसे का इंतजार, टूटी पटरी से गुजर रही हैं ट्रेन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 20 दिनों से टूटी पटरी से होकर ट्रेनें गुजर रही हैं रेलवे के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। इस ट्रैक पर राजधानी समेत कई ट्रेनों का परिचालन होता है।
वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसी भी दिन बड़ा रेल हादसा हो सकता है। यहां पर सारनाथ में बीते बीस दिन से एक रेलवे क्रासिंग पर पटरी बीस दिन से टूटी है। इसके बाद भी ट्रेन यहां तेज गति से गुजर रही हैं।
मंत्री मनोज सिनहा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर के नजदीक सारनाथ स्टेशन के पास टूटे ट्रैक से कई ट्रेनें गुजर रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 20 दिनों से टूटी पटरी से होकर ट्रेनें गुजर रही हैं रेलवे के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। इस ट्रैक पर राजधानी समेत कई ट्रेनों का परिचालन होता है।
यहां चीक लाइन टूटी है, यह सपोर्टिव लाइन होती है, जो क्रासिंग पर झुकाव वाली टर्निंग और पटरी बदलते समय पहियो को सपोर्ट देने के लिए लगाई जाती है। रेलवे के ट्रैक इंजीनियरिंग विभाग का कहना है कि इससे हादसे की सम्भावना कम होती है लेकिन अगर स्पीड ज्यादा हो तो ट्रेन डीरेल हो सकती है। वहीं जब इस बारे में स्टेशन मास्टर राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिली है। इसकी सूचना इंजीनियरिंग विभाग को दे दी गई है। उनका भी मानना है कि इससे हादसे की सम्भावना होती है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को कानपुर देहात के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस के 14 डिब्बे डीरेल हो गए थे। इस हादसे में 150 यात्रियों की मौत हुई थे जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।
रेल हादसे के बाद चार अफसर निलंबित, डीआरएम का तबादला
सपा की गाजीपुर रैलीः प्रधानमंत्री घमंडी और अखिलेश जिद्दी: मुलायम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।