Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: ट्रेलर-डंपर टक्कर से मिर्जामुराद में भीषण जाम, यात्री परेशान

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    मिर्जामुराद के रखौना गांव के पास ट्रेलर और डंपर की टक्कर से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बारिश और वाहन चालकों की जल्दबाजी के कारण खजुरी से मोहनसराय तक सात किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे। छोटे वाहनों ने वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया। कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तरी लेन पर प्रतिबंध से भी जाम की स्थिति बनी रही। दोपहर बाद यातायात सामान्य हो सका।

    Hero Image
    हाईवे पर लगा सात किलोमीटर लंबा जाम, यात्री हलकान

    जागरण संवाददाता, मिर्जामुराद। रखौना गांव के पास बुधवार शाम हाईवे पर ट्रेलर व डंपर की टक्कर हो गई। इसके लगा जाम लगा तो दूसरे दिन गुरुवार सुबह वाहन फंसे रहे। यात्रियों को हलकान होना पड़ा।

    बारिश के चलते यातायात व्यवस्था का प्रबंधन बिगड़ने के साथ ही वाहन चालकों द्वारा जल्दबाजी के चक्कर में गाड़ियां इधर-उधर से ले जाने के कारण जाम खजुरी से मोहनसराय तक सात किलोमीटर तक लग गया। स्थिति यह रही कि वाहन रेंगते रहे। रिंगरोड़ पर भी ट्रकों की लंबी कतार लगी रही। इसकी चपेट में हाईवे की दक्षिणी लेन की सर्विस रोड भी आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार समेत अन्य छोटे वाहनों के चालकों ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर के अन्य पिचमार्गों व नहर मार्ग का सहारा लिया। जलजमाव के कारण मोहनसराय के पास सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं। यहां गड्ढे बन गए हैं। गुरुवार दोपहर बाद जाम समाप्त होने के बाद ही यातायात व्यवस्था सामान्य हुई।

    प्रयागराज से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक करने काशी आ रहे कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर सावन माह तक हाईवे की (एनएच-19) उत्तरी लेन पर बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है इसके चलते मोहनसराय, राजातालाब, मेहंदीगंज, भिखारीपुर, रखौना, खजुरी तक ट्रकों की कतारें लग जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Crime: बहला कर छात्रा को ले जा रहे बदमाशों की कार पेड़ से टकराई, छात्रा समेत तीन घायल

    comedy show banner
    comedy show banner