Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: बहला कर छात्रा को ले जा रहे बदमाशों की कार पेड़ से टकराई, छात्रा समेत तीन घायल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:37 PM (IST)

    देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र में एक छात्रा को बदमाश बहला-फुसला कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने पर भागते समय बदमाशों की कार पेड़ से टकरा गई जिससे छात्रा समेत तीन घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और छात्रा के परिजनों को सूचित किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छात्रा भटनी स्थित सुभाष इंटर कालेज जा रही थी।

    Hero Image
    तीन बदमाश व छात्रा घायल हो गई। Concept

    जासं, देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र के वैद्य मिश्रौली गांव की रहने वाली छात्रा को बदमाश बहला फुसला कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने देखा और घेर लिया। आनन-फानन में भागते समय बदमाशों का चार पहिया वाहन पेड़ से टकरा गया। जिसमें सवार तीन बदमाश व छात्रा घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के घर सूचना दी और तीनों बदमाशों समेत छात्रा को सीएचसी पहुंचाया। वहां उपचार के बाद डाक्टरों ने सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेज दिया। घटना के समय छात्रा भटनी स्थित सुभाष इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी।

    पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तीनों बदमाशों में रंजीत विश्वकर्मा पुत्र विश्वामित्र विश्वकर्मा, मगहरा, थाना खुखुंदू, आकाश मद्धेशिया पुत्र स्व. कृष्ण मुरारी, पिपरपाती, थाना खुखुंदू, रजनीश जायसवाल पुत्र अजय जायसवाल मगहरा, खखुंदू घायल हैं। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।