UP से मानसून की विदायी का समय तय, पूर्वांचल के रास्ते इस दिन वापस लौट जाएगा मानसून
Monsoon latest Update इस बार पूर्वांचल में रिकार्ड बारिश और चार बार बाढ़ लाने के बाद बादलों की विदायी की बेला अब आने वाली है। मानसूनी बारिश का दौर अब थमने जा रहा है और जिस प्रकार पूर्वांचल से मानसूनी बादलों की सक्रियता यूपी में पहले हुई थी उसी प्रकार पूर्वांचल से मानसून विदायी भी लेगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। देश भर में इस बार मानसूनी सत्र के दौरान झूमकर बरसे बादलों ने खूब राहत दी। धरती का पर्याप्त हलक तर किया और पूर्वांचल में गंगा में चार बार बाढ़ लाने के बाद अब मानसूनी सक्रियता के थिराने का दौर आ चुका है। मौसम विभाग भी सप्ताह भर में आंकड़े जारी कर मानसून के लौटने की तिथि का वास्तविक आंकड़ा जारी करेगी।
इस बार मानसून समय से सप्ताह भर पूर्व सोनभद्र के रास्ते पूर्वांचल में दस्तक दिया तो वहीं दूसरी ओर मानसून अब पूर्वांचल में सोनभद्र के रास्ते ही वापस लौटेगा। सप्ताह भर में देश से विदायी की ओर मानसून हो जाएगा। पंजाब राजस्थान और दिल्ली के रास्ते पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मानसून के लौटने लगेगा। मानसून इस बार भी 17 अगस्त को पश्चिम उत्तर प्रदेश से वापसी करेगा और पूर्चांचल में बाादल पांच अक्टूबर तक पूरी तरह वापस हो जाएंगे।
इस प्रकार मानसूनी सक्रियता का दौर पूर्वांचल में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में खत्म हो जाएगा। इसके पूर्व अगले तीन सप्ताह तक मौसमी सक्रियता बनी रही और अनुकूल आर्द्रता का साथ मिला तो बादल बारिश भी कराएंगे। लोकल आर्द्रता में इजाफा होने पर भी बादल बूंदाबांदी कराएंगे और मौसम का रुख बदलेगा। विगत सप्ताह भर से वातावरण में ठंडक का असर भी होने लगा है। घरों में एसी कूलर भी बंद होने लगे हैं और धीरे धीरे पंखे पर लोग आ चुके हैं। जबकि सुबह चादर भी ओढ़ने की नौबत आने लगी है।
मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार इस सप्ताह के बाद मौसम का रुख बदलेगा और वातावरण में धीरे धीरे आर्द्रता का स्तर घटेगा और गुलाबी ठंडक पखवारे भर में मानसून की विदायी के साथ दस्तक दे देगी। इसी के साथ अंचलों में कोहरे का भी दौर शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इस बार मानसूनी सक्रियता खत्म होगी तो कोहरे का असर भी शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुमानों के अनुरूप ही इस बार पूर्वांचल में रिकार्ड बारिश और चार बार बाढ़ लाने के बाद बादलों की विदायी की बेला अब पखवारे भर बाद ही आने वाली है। मानसूनी बारिश का दौर अब धीरे से थमने जा रहा है और जिस प्रकार पूर्वांचल से मानसूनी बादलों की सक्रियता यूपी में पहले हुई थी उसी प्रकार पूर्वांचल से सोनभद्र के रास्ते मानसून विदायी भी लेगा। माना जा रहा है कि इस बार पर्याप्त बारिश की वजह से ठंडक और कोहरे का भी पर्याप्त प्रकोप होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।