राजकीय महिला अस्पताल में गर्भवती को नहीं किया भर्ती, टिन शेड के नीचे बच्चे को दिया जन्म
वाराणसी में रविवार को मानवीय संवेदनहीनता की घटना ने आम जन मानस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सरकारी अस्पतालों में किस प्रकार के दावों की हकीकम होती है। अस्पताल में टालमटोल के कारण भटकती गर्भवती को ओपीडी के बाहर बेंच पर ही प्रसव होने की घटना ने चौंका दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रविवार को संवेदनहीनता नजर आई। टालमटोल के कारण यहां से वहां भटकती गर्भवती को ओपीडी के बाहर बेंच पर प्रसव हो गया। स्वजन और आशा ने स्थिति को संभाला। इसके बाद आनन-फानन प्रसूता को अस्पताल में भर्ती किया गया।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र को चाकुओं से गोद डाला, अब सामने आ रहा है इस गिरोह का कनेक्शन
रेवड़ी तालाब की रिजवाना को स्वजन शाम को अस्पताल लाए। नर्सिंग स्टेशन पर मौजूद स्टाफ नर्स से गर्भवती को भर्ती कर लेने की गुहार लगाई। इस पर स्टाफ नर्स प्रीतम और वार्ड आया अंजलि ने मरीज की हालत गंभीर बताते हुए बीएचयू जाने को कह दिया।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को आ सकते हैं सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज और अस्पताल के लोकार्पण के लिए
एक घंटे तक मनुहार के बाद भी बात न बनी तो वापस घर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ही आशा कार्यकर्ता का काल आया। उसे पूरी घटना की जानकारी दी तो उसने वापस अस्पताल बुलाया। वहां पहुंचते ही गर्भवती को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और वहीं पर बच्चे को जन्म दे दिया। इस पर आशा ने वार्ड आया शांति को बुलाया। प्रसव प्रक्रिया पूरी कर प्रसूता को वार्ड में शिफ्ट किया गया। नवजात की स्थिति को देखते हुए आइसीयू में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में कुत्तों के आतंक पर नियंत्रण के लिए नगर निगम का पंजीकरण अभियान शुरू
रिजवाना की सास सितारा ने बताया कि पहले भी अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था। इसके बाद जनता हास्पिटल में भर्ती कराया था। निश्शुल्क इलाज की चाह में एक बार फिर यहां आए थे, लेकिन फिर आपरेशन की बात कह कर लौटा दिया गया।
बोलीं अधिकारी
ओटी में आपरेशन कर रहे थे, स्टाफ नर्स ने क्यों रेफर कर दिया यह बात हम भी नहीं समझ पा रहे हैं। - डा. सुमिता, महिला अस्पताल।
यह भी पढ़ें : वाराणसी नगर निगम में दालमंडी के पांच मकान शत्रु संपत्ति, सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा बनेगा चुनौती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।