Varanasi News: संदिग्ध हालात में लगी टेंट हाउस गोदाम में आग, आस-पास के अपार्टमेंट का फायर फाइटिंग सिस्टम फेल
वाराणसी के महमूरगंज इलाके में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर थी कि बगल की मोहिनी कुंज कॉलोनी में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन इस घटना ने आस-पास के ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट के फायर फाइटिंग सिस्टम की कलई खोल दी।

संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। महमूरगंज स्थित मोती झील के पिछले हिस्से में बने टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की रात 1.30 बजे अचानक आग लग गई। आग का कारण स्पष्ट न हो पाया। कुछ ने टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग का कारण माना है तो कुछ ने बगल में बारात में बज रहे पटाखे की चिंगारी को। टेंट हाउस के गोदाम के भीतर से निकलती आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि बगल में स्थित मोहिनी कुंज कॉलोनी में डॉ डी के सिंह के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तक पहुंच गई।
बिल्डिंग के प्रथम तल पर रहने वाले अनुराग मोहंती के कमरे का अचानक शीशा टूटने पर उनकी नीद खुल गई। आग की लपटे देखकर अनुराग ने फायर सर्विस को फोन लगाया,लेकिन फायर सर्विस का फोन नहीं लगा। जिसके बाद अनुराग ने स्वयंसेवी संस्था सत्या फाउंडेशन के नंबर पर फोनकर करके आग लगने जानकारी दी। संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करके जानकारी दी।
मौके पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पहुंची। बिजली सप्लाई बंद कराया गया। काफी मसक्कत करने के बाद सुबह चार बजे आग बुझ पाई लेकिन इस आग ने फायर ब्रिगेड से लगायत आस- पास के ऊंचे- ऊंचे अपार्टमेंट के फायर फाइटिंग व्यवस्था की कलई खोल दी।
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: काशी में नागा संन्यासियों से आशीर्वाद लेने वालों की भीड़, महादेव की नगरी में श्रद्धालुओं ने डाला डेरा
मोहिनी अपार्टमेंट के अनुराग के फ्लैट में रखा सामान, एसी वाशिंग मशीन , बिजली बोर्ड मोबाइल , कपड़े, बिस्तर सहित अन्य सामान जल गया। देर रात में आग से टूटते शीशे की आवाजें दूर तक सुनाई पड़ रही थी। तीन फायर की गाड़ियां बगल की बिल्डिंग से 5 बार पानी भर कर आई तब जाकर आग बुझी।
मौके पर आग लगने की सूचना पर पहुंचे डाफी इलाके में रहने वाले टेंट हाउस के देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि गोदाम के भीतर बिजली एमसीवी बंद था। जिसके कारण शार्ट सर्किट होने का कोई कारण ही नहीं है। उनके अनुसार गोदाम के रखा 20 लाख का माल जल गया है।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगल के शादी बारात में जमकर आतिशबाजी हो रही थी। पटाखे की चिंगारी से आग लगी होगी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जाएगी।
टेंट हाउस गोदाम से लगी आग ने मोहिनी कुंज अपार्टमेंट को इस तरह लिया आगोश में। - जागरण
एक घटना ने खोली नज़दीक के अपार्टमेन्ट की फायर फाइटिंग की पोल
मोतीझील के परिसर में टेंट हाउस गोदाम में आग और उसके चलते, ठीक पीछे की मोहिनी कुंज की बिल्डिंग में लगी। भयंकर आग को बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में से एक का पानी खत्म हुआ तो पानी भरने के लिए वहाँ से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित टीसीएस ( टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ) वाली बिल्डिंग (सिद्ध कॉम्प्लेक्स) में फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा। मगर वहाँ पहले तो काफी देर तक दरवाजा ही नहीं खुला और जब किसी तरह दरवाजा खुला तो गार्ड ने बताया कि वाटर पम्प की चाभी मैनेजर के पास रहती है और पानी का पंप चालू नहीं हो सका।
मौके की नजाकत को भाँपते हुए, इस पूरे आपरेशन में मौजूद 'सत्या फाउण्डेशन' के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने टीसीएस (सिद्ध कॉम्प्लेक्स) के बगल में स्थित विराट विला एपार्टमेंट से पानी लेने का सुझाव दिया। मुख्य सड़क पर स्थित विराट विला का मेन गेट तो खुल गया मगर फ्लाईओवर की दीवार और विराट विला के गेट के बीच बहुत कम स्थान होने के कारण गाड़ी अंदर नहीं घुस पा रही थी और दूसरी बात कि बिजली के खम्भों पर लगाए गए टीवी केबल के तारों से अलग दिक्कत हो रही थी और तीसरी बात कि बिल्डिंग के अंदर बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियाँ भी फायर ब्रिगेड के रास्ते में समस्या बन रही थीं।
इसे भी पढ़ें- ट्रेनों में भीड़ इतनी कि टॉयलेट में बैठकर सफर करने को मजबूर हुए श्रद्धालु, रिजर्वेशन वाले यात्री तक को नहीं मिली सीट
फिर मजबूरी में फायर ब्रिगेड ने विराट विला सोसायटी के गेट पर ही गाड़ी लगा दी, जिसके कारण लंबा जाम लगना तय था मगर कोई और विकल्प भी नहीं था।।फिर गार्ड से पानी का पम्प चालू करने को कहा। समुचित मेंटेनेंस के अभाव में इस पॉश सोसायटी का सड़ा-गला पम्प चालू ही नहीं हुआ। फिर इसी बिल्डिंग के कार वाशिंग एरिया में लगे दूसरे पंप से तीन बड़ी पाइपों को आपस में जोड़ कर, किसी तरह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी भरा गया। मगर चाहे जो भी हो, इसके बाद इसी विराट विला बिल्डिंग से, फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी में भी पानी भरा गया और अंततः शनिवार की सुबह में लगभग 4.45 बजे, आग बुझ पाई।
महमूरगंज फ्लाईओवर के पास स्थित सिद्ध कॉम्प्लेक्स (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस) और विराट विला एपार्टमेंट का फायर फाइटिंग सिस्टम / पंप, अगर ठीक रहता और इसकी चाभी गार्ड रूम में रहती तो इतनी दिक्कत नहीं आती और समय भी बचता। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने दोनों ही बिल्डिंगों के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।