Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बच्‍ची के गले को जकड़कर घसीटता रहा कुत्‍ता, लगे 18 टांके तो मुश्‍क‍िल से बची जान, आप भी रहें सतर्क...

    वाराणसी में रामपुर चंद्रावती गांव में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक एक बच्ची पर किया जानलेवा हमला। सोनम नाम की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By rajesh chaube Edited By: Abhishek sharma Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में बच्‍ची को कुत्‍ते ने हमला कर जख्‍मी कर द‍िया।

    जागरण संवाददाता, (चौबेपुर) वाराणसी। कुत्‍तों का आतंक शहर से लेकर गांव तक बरकरार है। इसी कड़ी में रामपुर चंद्रावती गांव में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया क‍ि जबड़े में बच्‍ची को दबोचकर वह ले जाने लगा। बच्ची पर जानलेवा हमला होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें रेल पटरी से ब‍िजली के सफल उत्‍पादन के बाद भव‍िष्‍य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीड‍ियो...

    क्षेत्र के रामपुर चंद्रावती गांव में आवारा कुत्तों का आतंक ग्रामीणों के लिए जान का खतरा बनता जा रहा है। बुधवार को गांव की एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने ऐसा हमला किया कि पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया। जानकारी के अनुसार, सोनम (पुत्री सुभाष कनौजिया) घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा और गले को जकड़कर जमीन पर घसीटता रहा। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई दौड़ा और शोर मचाया। तब जाकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और किसी तरह कुत्ते को मारकर सोनम को उसके चंगुल से छुड़ाया।

    यह भी पढ़ेंबलिया में रोटी ही खाने की जिद पर अड़े पति को चाकू से गोद डाला, मरणासन्‍न हाल में पहुंचा अस्‍पताल

    हमले में सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर पहुंचे, जहां से डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म हैं और उसे 18 टांके लगाने पड़े हैं। साथ ही 15 दिन तक लगातार रेबीज का इंजेक्शन लगाने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें 133 साल बाद नीदरलैंड के परिवार ने बलिया में तलाशे अपने पुरखे, तलाश अभी भी जारी...

    वर्तमान में बच्ची का इलाज डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है। सोनम के पिता सुभाष कनौजिया ने बताया कि आवारा कुत्ते के काटने से सिर्फ उनकी बेटी ही नहीं बल्कि अब तक गांव के करीब 14 लोग घायल हो चुके हैं। इसमें गांव का दूधिया भी शामिल है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं और प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें जौनपुर में मतदाताओं का नाम गलत ढंग से काटने की अख‍िलेश यादव ने की श‍िकायत, डीएम ने द‍िया यह जवाब