Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर युवक की संदिग्ध गतिविधि की STF कर रही जांच, इस वजह से मची थी खलबली

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:02 AM (IST)

    पूछताछ में रेहान ने बताया कि एक महिला से गलती से उसका हाथ छू गया था जिस पर लोगों ने उसकी पिटाई की। एटीएस ने घटना स्थल पर जाकर जांच-पड़ताल करने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की है। साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर भी वहां जायजा लिया है। एटीएस घटना स्थल समेत अन्य स्थलों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है।

    Hero Image
    युवक की संदिग्ध गतिविधि की एटीएस कर रही जांच

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर सोमवार रात गंगा आरती स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने चंदौली के कटेसर (पड़ाव-चौराहट) निवासी शहनवाज खां उर्फ रेहान की पिटाई कर दी।

    मामले की जानकारी होते ही पुलिस के साथ ही एटीएस सक्रिय हुई और रेहान के पिता की तहरीर पर मारपीट के आरोप में तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मारपीट में घायल युवक की गतिविधियों को संदिग्ध मानकर एटीएस वाराणसी यूनिट ने उससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेहान के पिता मो. सलीम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका बेटा सोमवार शाम साढ़े सात बजे दशाश्वमेध घाट पर घूमने गया था। वहां छह-सात लोगों ने उसे पकड़ लिया और मंदिर में ले जाकर सुशांत, हनुमान, शिवम व अन्य लोगों ने मिलकर मारा-पीटा।

    इसे भी पढ़ें- बरात में एक-तिहाई से ज्यादा सड़क घेरी तो डीजे संचालक पर होगा मुकदमा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिए निर्देश

    पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है। जागरण


    पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सच्चाई जानने के लिए घटना स्थल पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें नजर आ रहा है कि रेहान गंगा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मौजूद है। वह प्रसाद वितरण वाले स्थान पर भी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के साथ दिख रहा है।

    इसे भी पढ़ें- BHU में पीएचडी दाखिले की होगी जांच, प्रवेश प्रक्रिया पर UGC की रोक; विभागीय गड़बड़ियों पर रिपोर्ट तलब

    रेहान के कॉल डिटेल पर भी नजर

    डीसीपी काशी गौरव बंशवाल का कहना है कि दशाश्वमेधघाट पर हुई मारपीट की घटना में जो वीडियो मिले हैं उसमें अभी तक रेहान की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। एटीएस इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें रेहान के काल-डिटेल की जांच भी एटीएस करेगी।

    रेहान पड़ाव में रहता है जो दशाश्वमेध घाट से काफी दूर है, इस बात की जांच हो रही है कि आखिर गंगा आरती खत्म होने के समय वह यहां क्यों आया था। इसके पहले भी दशाश्वमेध घाट पर आया है या नहीं इसकी जांच भी हो रही है।