Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात में एक-तिहाई से ज्यादा सड़क घेरी तो डीजे संचालक पर होगा मुकदमा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिए निर्देश

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:33 PM (IST)

    UP Police वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वरुणा जोन के अधिकारियों को बारात के नाम पर सड़क बाधित करने वालों पर सख्ती करने का निर्देश दिया। डीजे संचालकों के लिए रात 10 बजे तक की गाइडलाइन का पालन कराने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया। उन्होंने अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा पर भी ज़ोर दिया।

    Hero Image
    काशी जोन के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल दाएं : स्रोत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को वरुणा जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग में स्पष्ट कर दिया कि उन्हें बरात के नाम पर सड़क बाधित करना कतई गंवारा नहीं होगा। डीजे संचालकों के लिए रात 10 बजे तक की गाइड लाइन को सख्ती से लागू करने संग सड़क के एक- तिहाई हिस्से में चलने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि निर्णय का उल्लंघन होने पर मुकदमा दर्ज करें। मीटिंग में क्राइम कंट्रोल, सोशल पुलिसिंग, सुगम यातायात आदि विषयों पर मातहतों को विंदुवार समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

    पुलिस कमिश्नर के निर्देश

    • बिना नंबर गाड़ियों और उनके साथ पकड़े गए लोगों के साथ सख्ती से पेश आएं। पूर्ण सत्यापन के बाद ही व्यक्ति छूटे।
    • विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
    • पुलिसकर्मी संवेदनशीलता, पेशेवर आचरण और उच्च नैतिकता के साथ कार्य करें।
    • अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सभी थानों को क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश।
    • महिला अपराध पर पीड़िता की शिकायत पर संवेदनशील व्यवहार करें और तत्काल कार्रवाई करें।
    • टॉप-10 अपराधियों पर शिकंजा कसें और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी करें।
    • मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से बारात रोकने पर कार्रवाई करें।
    • वाहनों की अवैध पार्किंग रोकने के लिए चालान एवं टोइंग (खींच कर ले जाने) की कार्रवाई करें।

    इनकी रही उपस्थिति

    अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, एडीसीपी सरवणन टी., एडीसीपी सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: 151 वर्ष का हुआ यूपी का ये रेलवे स्टेशन, ब्रिटिश काल में बना; 15 करोड़ रुपये से हो रहा सुंदरीकरण