Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Train: लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस की खाली एसी बोगी में शार्ट-सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:37 AM (IST)

    वाराणसी कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 11 पर खड़ी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बोगी में धुआं भर गया पर सायरन बजने से सतर्क हुए रेलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर लखनऊ के लिए रवाना हुई। इस घटना में स्मॉग की भी भूमिका हो सकती है।

    Hero Image
    लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में उठा धुआं। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर 11 पर मंगलवार की शाम शार्ट सर्किट से लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार (सी - 1) में आग लग गई। थोड़ी ही देर में बोगी के अंदर धुआं भर गया। सायरन बजने से अलर्ट रेलकर्मियों ने समय रहते वाटर हाइड्रेंट और फायर एक्सटिंग्यूसर की मदद से आग बुझा दिया। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या -24203 वाराणसी - लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का खाली रैक प्लेटफार्म नंबर -11 पर खड़ा था। ट्रेन प्रस्थान करने से घंटों पूर्व शाम चार बजे एसी चेयर कार (सी - 1) में पावर देकर चार्जिंग की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच पैनल में लगे उपकरण (रोटरी स्विच) में शार्ट सर्किट से धुंआ उठने लगा। धुंआ पूरी बोगी में भर गया।

    भारतीय रेल। जागरण


    इसे भी पढ़ें- फर्जी 'आधार कार्ड' पर ठिकाना नहीं बना सकेंगे 'रोहिंग्या-बांग्लादेशी', UP पुलिस घर-घर जाकर कर रही सत्यापन

    इसे देख बोगी में लगा फायर अलार्म (सायरन) बजने लगा। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने वाटर हाइड्रेंट और फायर एक्सटिंग्यूसर की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

    तकनीकी स्टाफ ने उपकरण बदलने के बाद फाल्ट को दूर किया। फिर ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 5.50 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान हुई। भविष्य में गड़बड़ी से निबटने के लिए विद्युत विभाग के तकनीकी स्टाफ और डीई अशोक कुमार भी ट्रेन में साथ रवाना हुए।

    इसे भी पढ़ें- Digital Arrest: र‍िटायर्ड असिस्टेंट रजिस्ट्रार से 49 लाख की ठगी, नरेश गोयल मनी लॉन्‍ड‍्रि‍ंग केस में गिरफ्तार करने का दिखाया डर