Varanasi News: हाेटल के चक्कर में चर्च की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया रसियन युवक, जमकर मचाया उत्पात; बुलानी पड़ी पुलिस
वाराणसी में नशे में धुत्त एक रूसी युवक गलती से चर्च की दूसरी मंजिल की बालकनी में पहुँच गया। बालकनी में उसे लड़खड़ाते देख लोगों को उसके गिरने का डर सताने लगा। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। दशाश्वमेध पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया क्योंकि वह नशे की हालत में कुछ भी बताने में असमर्थ था।

संवाद सहयोगी, वाराणसी। नशे में धुत रसिया का युवक मंगलवार सुबह 10 बजे अपने होटल के बजाए चर्च की दूसरी मंजिल पर जा चढ़ा और उसकी बालकनी में जा पहुंचा। उसे बालकनी में लड़खड़ाते देख उसके गिरने की आशंका से लोेग परेशान हो उठे।
दशाश्वमेध पुलिस को भनक लगी तो अग्निशमन विभाग को सूचना दते हुए इंस्पेक्टर विजय शुक्ला फोर्स के साथ धमक पड़े। अग्निशमन और पुलिस के जवान दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को नीचे उतार जान बचा पाए। विदेशी युवक को पुलिस ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया है।
गिरजाघर चौराहा स्थित चर्च के ऊपर चढ़े विदेशी नागरिक को किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस ने नीचे उतारा। जागरण
एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि रसिया का एलेक्जेंडर कुडास्किन आठ फरवरी को गत आठ फरवरी को भारत पहुंचा था। उसके बाद से अयोध्या, प्रयागराज का भ्रमण करते वाराणसी पहुंचा। उसने दशाश्वमेध क्षेत्र में ही कहीं होटल ले रखा है, लेकिन बता नहीं पा रहा कि किस होटल में ठहरा है।
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा
गिरजाघर चौराहा स्थित चर्च के ऊपर चढ़े विदेशी नागरिक को किसी तरह समझा बुझाकर पुलिस ने नीचे उतारा। जागरण
उसे गिरजाघर की दूसरी मंजिल पर बालकनी में देख लोग कांप उठे। इसलिए कि उसके लड़खड़ाते कदम कब उसे नीचे ला दें, कहना मुश्किल था।
इसे भी पढ़ें-Varanasi News: काशी के हनुमान घाट पर गंगा में डूबने से दो छात्रों की मौत, हॉस्टल में रहकर JEE की कर रहे थे तैयारी
गिरजाघर चौराहा स्थित चर्च के ऊपर चढ़े विदेशी नागरिक को किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस ने नीचे उतारा। जागरण
बताया कि फायर ब्रिगेड व हमारे पुलिसकर्मी सीढ़ियां लगाकर विदेशी युवक को बचाने में सफल हुए। कबीर चौरा में भर्ती विदेशी युवक के होश में आने पर उसे होटल में पहुंचाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर वापस रसिया भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।