काशी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की घोषणा, अब 500 रुपये के स्टांप पर ही किराएदारी
वाराणसी में स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किरायदारी एग्रीमेंट पर बड़ी राहत की घोषणा की है। अब दुकान या अन्य स्थानों पर किरायेदारी एग्रीमेंट केवल 500 रुपये के स्टांप पर हो सकेगा जिससे व्यापारियों और उद्यमियों को लाभ होगा। पहले लीगल वैल्यू एग्रीमेंट के लिए चार प्रतिशत तक स्टांप ड्यूटी लगती थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की वाराणसी शाखा की ओर से महमूरगंज स्थित होटल बालाजी पैलेस में आयोजित सेमिनार में स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नए रोजगार शुरू करने या विस्तार करने वालों को राहत देने वाली एक बड़ी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि घर या अन्य स्थानों पर दुकान खोलने लिए अब मात्र 500 रुपये के स्टांप पर ही किराएदारी एग्रीमेंट हो जाएगा। इससे उद्यमियों, व्यापारियों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : स्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीडियो...
फिलहाल लीगल वैल्यू एग्रीमेंट के लिए किए जाने वाले किराएदारी के लिए चार प्रतिशत तक स्टांप ड्यूटी लग जाती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में दो प्रतिशत शुल्क है। इसके कारण लोग बीच का रास्ता अपनाते हुए 100 रुपये के स्टांप या सादे कागज पर रेंट एंग्रीमेंट बनाकर काम चलाते हैं, जिसका लीगल वैल्यू नहीं होता।
मंत्री की घोषणा के बाद सेमिनार में मौजूद कंपनी सचिव के साथ ही सीए, उद्यमी व व्यापारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि रेंट एग्रीमेंट पर स्टांप ड्यूटी अधिक होने के कारण लोग पैसा बचाने के चक्कर में 100 रुपये के स्टांप या सादे कागज से ही काम चलाते थे। इसके कारण राजस्व की प्राप्ति भी नहीं हो पाती थी। अब 500 रुपये फिक्स दर कर दिए जाने से रेंट एग्रीमेंट बनाना आसान हो जाएगा। इससे नए स्टार्टअप भी आगे आएंगे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में सारा अली खान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल, देखें वीडियो...
साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दुकानों या कार्यालयों का लीगल रेंट एग्रीमेंट बनवाने के लिए आगे आएंगे। वहीं प्रमुख सीए जीडी दुबे ने बताया कि रेंट एग्रीमेंट में लगने वाली स्टांप ड्यूटी में सुधार के लिए उद्यमी व व्यापारी कई दशकों से मांग कर रहे थे। अब मंत्री की घोषणा से बहुत बड़ी राहत मिलेगी। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी डीएस मिश्रा ने भी इस घोषणा का स्वागत किया। इससे उद्यमियों, व्यापारियों व अन्य दुकानदारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही नवाचार भी बढ़ेंगे। लोग आसानी से रेंट एग्रीमेंट करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बेटी की मौत, आटो में ही बच्ची को दिया था जन्म
कंपनी सचिव क्षेत्र में भी अब रोजगार के अवसर बढ़े
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की वाराणसी शाखा की ओर से महमूरगंज स्थित होटल बालाजी पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी सचिव क्षेत्र में भी अब रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इसलिए युवाओं को इसकी पढ़ाई करनी चाहिए। मुख्य वक्ता एमएसएमई बोर्ड के चेयरमैन सीएस राजीव बजाज ने कहा कि इस आयोजन से एमएसएमई और स्टार्टअप्स के प्रशासन और क्षमताओं को मजबूती मिलेगी।
दूसरे वक्ता सीएस प्रणव कुमार ने कंपनी अधिनियम 2023 में आए नवीनतम बदलावों से सबको अवगत कराया। इसमौके पर वाराणसी चैप्टर के अध्यक्ष सीएस सुमित सिंह, उपाध्यक्ष नीरज कुमार तिवारी, सचिव ज्योति खत्री, कोषाध्यक्ष सीएस अपर्णा सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुशील कंदोई, अजय जायसवाल, अनुभव श्रीवास्तव, मोना गुप्ता, सानिध्य शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन अपर्णा सिंह, शशांक दुबे, समृद्धि केशरी ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।