वाराणसी में तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ लूट, सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा
वाराणसी तहसील परिसर में अधिवक्ता और लेखपालों के बीच हुई मारपीट के मामले में लेखपालों की शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि शासकीय कार्य के दौरान अधिवक्ताओं ने बदसलूकी की और लूटपाट की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आगे की कार्रवाई दोष के आधार पर की जाएगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। तहसील परिसर में 28 अगस्त की दोपहर अधिवक्ता व लेखपालों के बीच मारपीट मामले में शनिवार को लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह के नेतृत्व में दर्जनों राजस्वकर्मी शिवपुर थाने पहुंचे।
थाना प्रभारी शिवपुर से मुलाकात की और राजस्वकर्मियों की तहरीर पर केस न दर्ज करने के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। इसके बाद शिवपुर पुलिस ने अधिवक्ता राजनाथ यादव, अभय यादव, जितेंद्र यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, लूट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
28 अगस्त की रात थाने पर दी गई संयुक्त तहरीर में राजस्व निरीक्षक कार्यालय फुलवरिया में कार्यरत चेनमैन शिव श्याम सिंह, लेखपाल कुंदन सिंह व लेखपाल मनु उपाध्याय की ओर से आरोप लगाया गया था कि तीनों लोग उसी दिन (28 अगस्त) दोपहर में तहसील परिसर राजस्व निरीक्षक कार्यालय फुलवरिया में बैठकर शासकीय कार्य कर रहे थे तभी अधिवक्ता राजनाथ यादव वहां आए।
एक बैनामे के बारे में पूछने लगे। उन्हें बताया गया कि अभी वह बैनामा यहां नहीं आया है, इसलिए रिपोर्ट नहीं मिल पाएगी। आरोप है कि इतना सुनते ही अधिवक्ता की ओर से रुपये निकाल कर चेनमैन को दिया जाने लगा जिसका विरोध करने पर अधिवक्ता व उनके साथियों ने लेखपाल कुंदन सिंह के हाथ से सीरगोवर्धन क्षेत्र का नक्शा लेकर फाड़ दिया और उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। कार्यालय में मेज पर पटककर मारपीट की। थाना प्रभारी शिवपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मामले में राजनाथ यादव, अभय यादव, जितेंद्र यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
इसके पूर्व अधिवक्ता राजनाथ यादव ने लेखपालों के विरुद्ध 28 अगस्त को केस दर्ज कराया था। जांच पूरी होने पर दोष के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मानसिंह के अलावा जिला मंत्री कृष्ण कुमार मिश्र, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, श्यामानंद सागर, अमन सिंह, पवन कनौजिया समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।