Varanasi News: बंदी ने की जेल से भागने की नाकाम कोशिश, चार निलंबित; सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट ने की कार्रवाई
वाराणसी जिला कारागार में 13 जून की शाम एक बंदी ने भागने की कोशिश की। वह अपने बैरक से दूसरे बैरक में पहुंच गया। वहां शौचालय की दीवार के सहारे जेल के अंदर वाली चहारदीवारी पर चढ़ गया और भागने की जुगत लगाने लगा। तभी जेलकर्मियों की नजर पड़ गई और उसे दबोच लिए। इस मामले में दोषी पाए गए चार जेल कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिला कारागार से एक बंदी ने भागने की नाकाम कोशिश की। सनसनीखेज मामले की भनक लगने पर जेल सुपरिटेंडेंट ने घटना की जांच कराई तो दो बंदी रक्षक, पीएसी का एक जवान और एक चौकीदार दोषी पाए गए। उन्होंने जांच रिपोर्ट केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक और दंडाधिकारी राधाकृष्ण मिश्र को भेजी तो उन्होंने आरोपियों को निलंबित कर दिया।
जेल अधीक्षक ने कराई थी जांच
चार पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।