Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: बंदी ने की जेल से भागने की नाकाम कोशिश, चार निलंबित; सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट ने की कार्रवाई

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 04:11 PM (IST)

    वाराणसी ज‍िला कारागार में 13 जून की शाम एक बंदी ने भागने की कोशि‍श की। वह अपने बैरक से दूसरे बैरक में पहुंच गया। वहां शौचालय की दीवार के सहारे जेल के अंदर वाली चहारदीवारी पर चढ़ गया और भागने की जुगत लगाने लगा। तभी जेलकर्मियों की नजर पड़ गई और उसे दबोच लिए। इस मामले में दोषी पाए गए चार जेल कर्मि‍यों को सस्‍पेंड क‍िया गया है।

    Hero Image
    वाराणसी ज‍िला कारागार के चार कर्मि‍यों को क‍िया गया सस्‍पेंड।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिला कारागार से एक बंदी ने भागने की नाकाम कोशिश की। सनसनीखेज मामले की भनक लगने पर जेल सुपरिटेंडेंट ने घटना की जांच कराई तो दो बंदी रक्षक, पीएसी का एक जवान और एक चौकीदार दोषी पाए गए। उन्होंने जांच रिपोर्ट केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक और दंडाधिकारी राधाकृष्ण मिश्र को भेजी तो उन्होंने आरोपियों को निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जून की शाम जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी अपने बैरक से दूसरे बैरक में पहुंच गया। वहां शौचालय की दीवार के सहारे जेल के अंदर वाली चहारदीवारी पर चढ़ गया और भागने की जुगत लगाने लगा। तभी जेलकर्मियों की नजर पड़ गई और उसे दबोच लिए।

    जेल अधीक्षक ने कराई थी जांच   

    जेल अधीक्षक आचार्य डॉ. उमेश सिंह लखनऊ कारागार मंत्री, प्रमुख सचिव कारागार, डीजी जेल द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। वहां से लौटे तो घटना की जानकारी हुई तो स्तब्ध रह गए। उन्होंने पूरे प्रकरण की सच्चाई और लापरवाही जानने को जांच बैठा दी।

    चार पर ग‍िरी गाज, क‍िए गए सस्‍पेंड

    रिपोर्ट आई तो बंदी रक्षक महेंद्र त्रिपाठी, रामनिवास मिश्रा, पीएसी जवान मुकेश सिंह और चौकीदार अभिनव सिंह की लापरवाही उजागर हुई। उन्होंने जांच रिपेार्ट को 16 जून को दंडाधिकारी और केंद्रीय कारागार के अधीक्षक के पास भेजी तो उन्होंने चारों आरोपितों को निलंबित कर दिया। जिला कारागार के अधीक्षक ने बताया कि निलंबित कर्मियों को आदेश की प्रति उपलब्ध करा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Electricity Theft: यूपी के इस शहर बिजली चोरी का जुगाड़ा देख अधिकारी भी हुए हैरान, दर्ज कराया केस

    यह भी पढ़ें: मर रही इंसानियत: वाराणसी में अचानक मौतें बढ़ीं चार गुना तो लकड़ियों के भी भाव छूने लगे आसमान, शव जलाने के लिए लग रही लंबी लाइन