Electricity Theft: यूपी के इस शहर बिजली चोरी का जुगाड़ा देख अधिकारी भी हुए हैरान, दर्ज कराया केस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां भीषण गर्मी में लोगों को राहत नहीं मिल रही है। ऊपर से बिजली की कटौती से लोग परेशान हो जा रहे हैं। इन्हीं सब के बीच कुछ ऐसे ही लोग हैं जो जुगाड़ से बिजली चोरी कर अपना काम चला ले रहें हैं। विभाग ने ऐसे लोगों पर केस दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। सारनाथ पहड़िया क्षेत्र के श्रीनगर कालोनी में बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों व विजिजेंस टीम ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। छापेमारी में उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
ऊर्जा मित्र की शिकायत पर उपखंड अधिकारी आनंद सिंह, अवर अभियंता अनूप कुमार, बिजली थाने के उपनिरीक्षक राधे श्याम यादव की संयुक्त टीम ने श्रीनगर कालोनी में प्रकाश सिंह के मकान में लगे मीटर की जांच की।
इसे भी पढ़ें-'इंस्पेक्टर साहब से बात हो गई है...विकास दूबे की तरह गोली मारेंगे', बरेली पुलिस को मिली धमकी
जांच में पाया कि मीटर टर्मिनल से बाईपास के माध्यम से अवैध बिजली उपभोग किया था। उपखंड अधिकारी ने बताया कि बाईपास बिजली चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ता के घर से मीटर केबिल कब्जे में लेकर भेलूपुर बिजली थाने में केस दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें-घर में बेटे के शव के साथ दो दिनों से रह रही थी असहाय मां, बदबू आने पर पड़ोसियों ने की जांच तो खुला मामला
सारनाथ क्षेत्र में बढ़ाई गई ट्रांसफार्मरों की क्षमता
सारनाथ के शक्तिपीठ उपकेंद्र से नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ उसकी क्षमता भी बढ़ाई गई है। छह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए हैं। इसमें शक्तिपीठ कालोनी, अटल नगर कालोनी मवइया, अंजनी नगर कालोनी परशुरामपुर, नवापुरा, बुद्धा सिटी कालोनी, बुद्धा नगर कालोनी स्थल शामिल है।
उपखंड अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि टिसरिया, सारनाथ इन्क्लेव कालोनी, प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सारंगनाथ कालोनी, धर्म चक्र विहार इंटर कालेज नवापुरा में 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
इंजीनियरों पर कार्रवाई, ठेकेदार पर मेहरबानी
132 केवी कंचनपुर बरेका से डीपीएच उपकेन्द्र तक डाली जा रही नई भूमिगत 33 केवी केबिल 25 मई को क्षतिग्रस्त के मामले में बिजली विभाग ने इंजीनियरों पर कार्रवाई तो कर दी है, लेकिन ठेकेदार पर मेहरबानी जारी है।
मामले में निर्माण खंड के अवर अभियंता मनीष गुप्ता को निलंबित करने के साथ ही निर्माण खंड की सहायक अभियंता पूजा रानी विश्वकर्मा, नगरीय विद्युत वितरण खंड सप्तम के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद व जेई पंकज जायसवाल से जवाब मांगा है। इसके खिलाफ राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने विरोध भी जताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।